बरेली( ब्यूरो) । जिला महिला चिकित्सालय में बने केंद्र में डीएम मानवेंद्र ङ्क्षसह च्े बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया। डीएम ने कचर्् बच्चों को अपने हाथों से खुराक पिलाई। इसके बाद सीएमओ डा। बलबीर ङ्क्षसह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। आरएन ङ्क्षसह ने च्ी बच्चों को विटामिन एक खुराक पिलाई।
इसके बाद डीएम ने जिला महिला अस्पताल परिसर में स्थापित की गई सेनेटरी पैड वेंङ्क्षडग मशीन का भी उद्घाटन किया। इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालने पर एक पैड निकलता है। डीएम ने कहा कि इस वेंङ्क्षडग मशीन का डिस्प्ले बोर्ड इस प्रकार लगाया जाए कि अस्पताल आने वाली महिलाओं की नजर उस पर अपने आप ही पड़ जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को और अधिच् स्वच्छ बनाए रखने के सतत प्रयास किए जाएं।
22 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम 22 दिसंबर से 22 जनवरी तक चलेगा इसके अंतर्गत नौ माह से पांच वर्ष तच् के बच्चों को विटामिन ÓएÓ की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में इस आयु वर्ग के पांच लाख 75 हजाच् 418 बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।