डिस्ट्रिक्ट लेवल पर महिला एसओ को वीमेन पॉवर में आने वाली शिकायत पर लेना होगा एक्शन
नोडल ऑफिसर को थाना पुलिस से भी लेना होगा सहयोग, हर कंप्लेन पर होगा एक्शन
>
BAREILLY: आपको कोई मनचला फोन, सोशल साइट्स या अन्य किसी तरह से परेशान करे तो खामोश न बैठें। सिर्फ एक फोन कॉल से आपकी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। जी हां वूमेन पॉवर लाइन के तहत अब लोकल पुलिस को भी पूरी तरह से इन्वॉल्व किया गया है। सभी जिलों में नोडल ऑफिसर बनाने के साथ-साथ महिला थाना एसओ को एक्जीक्यूटिव ऑफिसर्स की जिम्मेदारी दी गई है। वह किसी भी सूचना पर क्विक एक्शन लेकर मनचले को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेंगी।
बढ़ रही है कंप्लेन संख्या
वीमेन पॉवर लाइन लखनऊ से सेंट्रली वर्क करती है। इसके लिए वीमेन के लिए 1090 नंबर जारी किया गया है। वीमेन पॉवर लाइन व्हाट्सएप और शक्ति एप पर भी मौजूद है। स्टार्टिग में वूमेन पावर लाइन से ही शिकायत मिलने पर फोन करके मनचले को डरा-धमकाकर रोक लगायी जाती थी। धीरे-धीरे जब वीमेन को पता तो चला तो कंप्लेन का नंबर भी इंक्रीज हो गया। सभी डिस्ट्रिक्ट से प्रति वर्ष हजारों की संख्या में शिकायतें पहुंचना स्टार्ट हो गई। इसके चलते डीजीपी ने सेल का गठन करने के साथ-साथ विस्तार और परिचालन का आदेश्ा दिया है।
जरूरत पड़ने पर चलेगा अभियान
वीमेन पॉवर लाइन का संचालन एडीजी लॉ एंड आर्डर के अंडर में होगा। लखनऊ में नियुक्ति स्टाफ के साथ-साथ सभी डिस्ट्रिक्ट में एसपी क्राइम या एसपी पुलिस लाइन नोडल ऑफिसर होंगे। डिस्ट्रिक्ट में नोडल ऑफिसर के अंडर में महिला एसओ और सभी थानों के प्रभारी वूमेन पॉवर लाइन के तहत आनी वाली शिकायतें पर वर्क करेंगे। महिला एसओ की जिम्मेदारी एक एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की होगी। वह पॉवर लाइन से आने वाली कंप्लेन पर एक्शन लेंगी। जरूरत पड़ने पर पब्लिक प्लेस पर चेकिंग अभियान भी चलेगा।
तैयार होगा पूरा रिकॉर्ड
डिस्ट्रिक्ट से रिलेटेड कंप्लेन पर नोडल ऑफिसर पूरी नजर रखेंगे। डिस्ट्रिक्ट की सभी कंप्लेन पर डाटा कलेक्ट करना होगा। किस कंप्लेन पर क्या एक्शन हुआ इसकी भी रिपोर्ट वीमेन पावर लाइन को भेजनी होगी। नोडल ऑफिसर को वीमेन पावर लाइन के आफिसर्स के कांटेक्ट में रहना होगा। लापरवाही करने पर एक्शन भी होगा।
इन शिकायतों पर होगा एक्शन
-आपत्तिजनक फोन कॉल्स आने पर
-एसएमएस पर अश्लील बातें भेजने पर
-सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर
-ईमेल या अदर इंटरनेट मीडियम से परेशान करने पर
ऐसे करें शिकायत
-वीमेन पॉवर लाइन के नंबर 1090 पर काल करें
-वीमेन पॉवर लाइन के व्हाट्सएप नंबर 9454401090 पर कंप्लेन करें
-10900up.in पर ऑनलाइन कंप्लेन कर सकते हैं
--shakti क्090 एप पर जाकर भी शिकायत करें
-वीमेन पावर लाइन के फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं।
वीमेन पॉवर लाइन में आने वाली कंप्लेन पर एक्शन लेने के लिए डिस्ट्रिक्ट पुलिस को भी पूरा सहयोग करना होगा। महिला एसओ एक्जक्यूटिव ऑफिसर के रूप में वर्क करेंगी।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली