बरेली : आने वाला वक्त युवा पीढ़ी का है। यह पीढ़ी देश की सूरत बदलेगी। वीरांगना अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के मौके पर ये बातें मेयर डॉ। आईएस तोमर ने बतौर चीफ गेस्ट कही। वह समारोह में मुख्य विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ। अलबेले सिंह ने भी उच्च शिक्षा में छात्राओं के बढ़ते कद को सराहा।
प्रोग्राम का उद्घाटन मेयर डॉ। आईएस तोमर, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ। प्रीति गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य डॉ। प्रीति गौतम ने महाविद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। इसके बाद डॉ। ममता बंसल ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों का आगाज किया। कीर्ति, पूनम, अदिति, पूजा, नीरज, शिवानी, अंबिका, रोली, राहीमीन, अंजलि, प्रतिभा आदि छात्रों ने गीत संगीत के बीच अपने हुनर को प्रस्तुत किया। शैली, आकांक्षा, समन रजा, पारूल, साक्षी, प्रीति, रश्मि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भजन और गजल के साथ शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसके मौके पर महाविद्यालय में चल रहा एनएसएस शिविर भी संपन्न हुआ। शिविर में शामिल होने वाली छात्राओं के कार्यो की सराहना की गई। इस मौके पर दिलीप कपूर, डॉ। रेखा, डॉ। अनीता, डॉ। कामरान, डॉ। हिमशिखा और डॉ। मनीषा मौजूद रहीं।