बरेली : शहरवासियों को दीपपर्व पर सेतु निगम अधूरा चौपुला सेतु का निर्माण पूरा कर तोहफा देने जा रहा है। 22 अक्टूबर को सड़क के निर्माणाधीन 96 मीटर हिस्से में सड़क बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। 25 से आवागमन की शुभारंभ करने की तैयारी है। इससे पहले पुल पर बचे हुए फिनिङ्क्षसग के कार्य जैसे- रेङ्क्षलग निर्माण, व्यूह कटर व पेंङ्क्षटग का काम तेज कर दिया गया। वर्ष 2018 में 59 करोड़ से 1056 मीटर लंबे पुल की स्वीकृति मिली थी। इसके बाद ट्रैफिक बढऩे पर वर्ष 2022 में बदायूं रोड से पुराने रोडवेज की ओर जाने के लिए 96 मीटर हिस्से के लिए 15 करोड़ के अतिरिक्त बजट (74 करोड़ का रिवाइज एस्टीमेट) की स्वीकृति दी गई। परियोजना अब अंतिम चरण में पहुंचने से बदायूं, मथुरा-आगरा की ओर जाने वाले लोगों को चौपुला सेतु पर जाम की समस्या से राहत मिल सकेगी।
मिलेगी राहत
शहर के यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिए शासन ने वर्ष 2018 में चौपुला पर 760 मीटर थ्री लेन (पुलिस लाइन से सिटी स्टेशन की ओर) व 296 मीटर-टू लेन (चौपुला से पटेल चौक की ओर) पुल की स्वीकृति मिली थी। समय के साथ ट्रैफिक लोड बढऩे पर वर्ष 2022 में 96 मीटर हिस्से को (बदायूं रोड से पुराना बस स्टैंड की ओर) के पुल के लिए 15 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि की डिमांड की गई। जिसे वर्ष 2023 दिसंबर में स्वीकृति मिली। अब अक्टूबर में पुल का काम पूरा होने से शहरवासियों को सुव्यवस्थित यातायात की परिकल्पना साकार होने की संभावना दिख रही है।
एक नजर में परियोजना
पुल की स्वीकृति : 1056
पुल का प्राथमिक बजट: 59 करोड़
रिवाइज बजट : 74 करोड़
अधूरे पुल की लंबाई : 96 मीटर
थ्री लेन : 760 मीटर
टू-लेन 296 मीटर
वर्जन
चौपुला पुल पर काम अंतिम चरण में है। प्रयास है कि पुल पर 22 या 23 को सड़क निर्माण कर 25 अक्टूबर तक आवागमन शुरू कर दिया जाए। पुल के चालू होने से शहरवासियों को काफी सहूलियत होगी.
अरुण कुमार, डीपीएम सेतु निगम