मेले में हुई मौज मस्ती

गंगा में डुबकी और दान के बाद लोगों ने चौबारी में लगे मेले में खूब मौज मस्ती की। बच्चे झूला झूलने में मशगूल दिखे तो मौत के कुएं में कलाकारों के करतबों ने भी लोगों को खूब इंटरटेन किया। फट्टा सिनेमा के लिए भी दर्शकों की भीड़ लगी रही। मेले में आए   सर्कस के टिकट के लिए भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। मेला देखने के  बाद कल्पवास कर रहे कई लोगों ने चौबारी को फिर मिलने के वादे के साथ अलविदा भी कहा।

divine dip in ramganga

गंगा को साफ रखने की अपील

गंगा माता बचाओ अभियान समिति की ओर से रामगंगा के तट पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का इनॉग्रेशन एसडीएम सदर और मेला मजिस्ट्रेट आरपी सिंह ने लैंप लाइट करके किया। इस मौके पर गंगा के शुद्धीकरण, सुरक्षा एवं संरक्षण का आह्वïान किया।

divine dip in ramganga

divine dip in ramganga

divine dip in ramganga