- पहली बार कैडेट वेट कैटेगरी में भी होगी चैंपियनशिप

BAREILLY: बरेली ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से पांचवा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2014 ऑर्गनाइज होने जा रहा है। यह चैंपियनशिप युगवीणा लाइब्रेरी में 11 और 12 मई को ऑर्गनाइज होगा। एसोसिएशन के सेक्रेट्री हरीश पाल ने बताया कि चैंपियनशिप में केवल ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही पार्टिसिपेट कर सकेंगे। सेलेक्टेड प्लेयर्स 23 से 25 मई तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले स्टेट चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करेंगे।

नया वेट कैटेगरी कैडेट इंट्रोड्यूजज

डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर और सीनियर ब्वॉयज और ग‌र्ल्स कैटेगरी में ऑर्गनाइज तो की ही जाएगी। टीएफआई ने पहली बार एक नया वेट कैटेगरी कैडेट इंट्रोड्यूस किया है। इस कैटेगरी में ब्वॉयज अंडर फ्फ् से ओवर म्भ् वेट तक पार्टिसिपेट कर सकते हैं। वहीं ग‌र्ल्स अंडर ख्9 से ओवर भ्9 वेट तक पार्टिसिपेट कर सकती हैं। बरेली में पहली बार इस वेट कैटेगरी के अंतर्गत चैंपियनशिप ऑर्गनाइज की जाएगी। लखनऊ में होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में भी यह वेट कैटेगरी इंक्ल्यूड कर लिया गया है।

ज्यादा खिलाड़ी कर सकते हैं पार्टिसिपेट

सेक्रेट्री हरीश पाल ने बताया कि इस नए वेट कैटेगरी की वजह से अब ज्यादा से ज्यादा खिलाडि़यों को पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा। इससे पहले थोड़े प्लेयर सब जूनियर और थोड़े जूनियर कैटेगरी में खेलते थे। अधिकांश तो ओवरवेट होने की वजह से चैंपियनशिप से बाहर हो जाते थे। ऐसे खिलाडि़यों के लिए यह वेट कैटेगरी काफी फायदेमंद है। अब सभी को चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने का अवसर मिलेगा।