-शिकायत की जांच के बाद होगा एक्शन
-सूचना देने वाला किया जाएगा सम्मानित
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में बढ़ रही पशु तस्करी पर लगाम कसने के लिए डीएम गौरव दयाल ने प्लानिंग कर ली है। पुलिस की सांठ-गांठ के चलते मामला पकड़ में नहीं आता है, इसलिए डीएम ने इसकी जिम्मेदारी पब्लिक को ही देने का डिसीजन लिया है। पब्लिक पशु तस्करी की जानकारी डीएम को सीधे एसएमएस के जरिए दे सकेगी। शिकायत सही मिलने पर एक्शन के साथ-साथ सूचना देने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा।
लगातार हो रही है पश्ाु तस्करी
डिस्ट्रिक्ट में लग्जरी बस, दूध के टैंकर, ट्रक, बोलेरो से भी पशु तस्करी के मामले आये हैं। रूरल एरिया के साथ-साथ सिटी एरिया में भी पशु तस्करी के मामले हो रहे हैं। पशु तस्करी में कई पुलिसकर्मी भी शामिल पाए गए। पुलिस के तमाम दावों के बावजूद पशु तस्करी पर रोक नहीं लगी। डीएम ने पब्लिक से कहा है कि वो लोग अपने एरिया में हो रही पशु तस्करी की सूचना उन्हें सीयूजी नंबर 9ब्भ्ब्ब्क्7भ्ख्ब् पर दे सकते हैं। सूचना देने के बाद जांच करायी जाएगी। अगर सूचना सही हुई तो सूचना देने वाले को सम्मान के साथ इनामी राशि भी दी जाएगी।