-जिला शिक्षा परियोजना समिति की मीटिंग में डीएम ने दिए निर्देश

BAREILLY: सर्व शिक्षा अभियान के तहत म् से क्ब् साल तक के सभी बच्चे स्कूल में पढ़ते मिलें। इसके लिए डीएम ने बीएसए व सभी एबीएसए को जिम्मेदारी दी है। डीएम संजय कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट का एजुकेशन रेसियो सुधारने के लिए कलेक्ट्रेट में जिला शिक्षा परियोजना समिति की मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने निर्देश दिए कि वे पूर्व प्रधानाचार्यो व सहायक अध्यापकों के साथ सभी ब्लॉक में समन्वय समिति की मीटिंग करें।

ठीक मद में लगे सरकार का पैसा

मीटिंग में शिक्षा के मद में आने वाले सरकारी धन का ठीक से प्रयोग करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा स्कूलों मे ंसाफ-सफाई व हरियाली का विशेष ध्यान दिए जाने की भी बात कही गई। सभी ड्राप ऑउट बच्चों के एक्चुअल आंकड़े भी डीएम ने बीएसए से मांगे हैं। डीएम ने कस्तूरबा गांधी स्कूलों व बा स्कूलों पर भी चर्चा की। मीटिंग में जिला विद्यायल निरीक्षक केपी सिंह, जिला विकास अधिकारी एसके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रकेश सिंह यादव, व अन्य मौजूद रहे।