-दीपावली और मोहर्रम के त्यौहार को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

-एसएसपी की मौजूदगी में डीएम ने सभी सीओ और एसडीएम के साथ की मीटिंग

BAREILLY: दीपावली और मोहर्रम के वक्त सांप्रदायकि सौहार्द बनाए रखने के लिए डीएम ने एसडीएम और सीओ को खुद संवेदनशील जगहों पर जाकर विजिट करने के निर्देश दिए हैं। जिससे वह स्थिति को भली-भांति जांच सकें और खुराफातियों पर लगाम कसी जा सके। डीएम ने इस संबंध में एसएसपी की मौजूदगी में सभी एसडीएम और सीओ के साथ लॉ एंड आर्डर की मीटिंग की।

ताजियों की होगी डिजिटिल फोटोग्राफी

मीटिंग में सभी को निर्देश दिए कि वो अपने एरिया में शांति समिति की बैठक अवश्य कर लें। बिजली विभाग को सारी दिक्कतें दूर करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं सफाई व्यवस्था पर भी जोर देने के लिए कहा है। एसएसपी ने सभी एसओ को ताजिया का अलग से रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। रजिस्टर में ताजियों की डिजिटल फोटोग्राफी कराकर उनकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई का भी उल्लेख करना होगा।

फिनिक्स पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनेगी चौकी

डीएम ने फिनिक्स मॉल के पास छुट्टी के दिन ट्रैफिक जाम की प्रॉब्लम रोकने के लिए पुलिस चौकी बनाने का आदेश दिया है। पुलिस चौकी में म् पुलिसकर्मियों की डयूटी लगायी जाएगी। अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों और दुकानदारों के खिलाफ थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ज्वाइंट अभियान चलाएगी। मेन मार्केट और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

स्टाफ मीटिंग में पेंडिंग काम निपटाने के निर्देश

लॉ एंड आर्डर की मीटिंग से पहले डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टाफ मीटिंग की। स्टाफ मीटिंग में डीएम ने सभी पेंडिंग कामों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं। स्टाफ मीटिंग में सीएम की विजिट को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए।