-सीडीओ व एडीएम के साथ पहुंचे निरीक्षण को, अधिनस्थों को चेताया
FARIDPUR : मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अफसर अलर्ट हो गए हैं। अधिकारियों ने समग्र विकास गांवों का दौरा करना शुरू कर दिया है.फ्राइडे को डीएम, सीडीओ और एडीएम सिटी ने तहसील व थाने के अलावा कई गांवों का निरीक्षण कर विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अधूरे विकास कार्यो को लेकर अधिनस्थों को चेतावनी भी दी।
विकास कार्यो तेजी लाने के आदेश
डीएम अभिषेक प्रकाश फ्राइडे को गांव सुनैना मुरारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यो का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने तहसील व थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम उमेश कुमार मंगला व तहसीलदार उद्भव त्रिपाठी व थाना प्रभारी प्रवीण राना को दिशा निर्देश दिए। सीडीओ भगवान सिंह ने भुता विकास खंड के गांव दलपतपुर के विकास कार्य देख, अधीनस्थों को खामियों में सुधार के निर्देश दिए। एडीएम सिटी आरपी सिंह ने गांव मैनी में शौचालय, सड़क निर्माण, विद्युतीकरण आदि कार्य का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदार को मानक के अनुसार निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।