- कार्य में लापरवाही बरतने पर पांचों मालियों का वेतन रोका

BAREILLY: अवस्थापना निधि के जरिए होने वाले विकास कार्यो का जायजा लेने फ्राइडे को दौरे पर निकले डीएम गांधी उद्यान की हालत देख बिफर पड़े। उद्यान को पार्क के बजाय जंगल में तब्दील होते देख डीएम भड़क गए। मौके पर मौजूद मालियों को फटकार के साथ लापरवाही बरतने के आरोप में वेतन रोक देने के आदेश दिए। साथ ही क्0 दिन के अंदर उद्यान की साफ-सफाई, बेंच, घास व अन्य अरेंजमेंट्स ना होने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर डीएम समेत बीडीए के आलाधिकारी मौजूद रहे।

यूं हुआ औचक निरीक्षण

हाल ही में प्रशासन की ओर से विकास कार्यो के लिए बीडीए द्वारा अवस्थापना निधि की मांग की गई थी। इस बाबत डीएम विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए फ्राइडे को बीडीए अधिकारियों के निकल पड़े। विकास कार्यो में शहर के कई हिस्सों में रोड चौड़ीकरण समेत गांधी उद्यान में फव्वारे लगाना स्वीकृत किया गया है। इस बाबत उद्यान को जंगल में तब्दील होते देख डीएम बिफर पड़े। उन्होंने मौके पर मौजूद हेड माली रामअवतार समेत तोताराम, सुनील कुमार, शिवकुमार, चंद्रविजय को जमकर फटकार लगाई।

उद्यान की हालत एक नजर में

गौरतलब है कि शहर के पॉश एरिया स्थित गांधी उद्यान की देखरेख के लिए हेडमाली समेत पांच माली और क्भ् संविदा कर्मचारी नियुक्त हैं। लेकिन पार्क की हालात एकबारगी देखने पर किसी जंगल सा प्रतीत होता है। पार्क में चारों ओर फैली गंदगी, बच्चों के खेलने की जगह पर खुले वायर, जंग खाए झूले और बड़ी बड़ी झाडि़यों में गुम होते फूलों के पौधे नजर आते हैं।