-चौबारी मेले का मंडे को डीएम संजय कुमार ने किया इनॉगेशन
- समितियों की ओर से लगाए गए सहायता शिविर, नुक्कड़ नाटक ने बांधा समां
BAREILLY: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले चौबारी मेला का मंडे को शुरुआत हो गया। मेले का उद्घाटन शाम करीब पांच बजे प्रशासनिक कैंप पर डीएम संजय कुमार ने किया। इस मौके पर प्रशासन के आलाधिकारियों समेत विभिन्न समितियों के पदाधिकारी और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इनॉग्रेशन के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं मेले में मंडे को जबरदस्त भीड़ उमड़ी।
मनोरंजन और खरीद फरोख्त शुरू
चौबारी मेले के इनॉग्रेशन के साथ ही मनोरंजन और खरीददारी का सिलसिला शुरू हो गया। मेले में लगे ज्वाइंट व्हील झूलों पर बच्चों ने जमकर एंज्वॉय किया। वहीं मौत के कुएं में कलाकार की कलाबाजी देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। देर शाम ऑर्गनाइज नौटंकी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके अलावा फट्टा सिनेमा, घुडदौड़ और नखासा को देखकर भी दूर दराज से आए लोगों ने मनोरंजन किया।
समितियों ने भी लगाए शिविर
रामगंगा चौबारी मेले में मंडे को ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन, उप्र कौमी एकता एसोसिएशन, कर्मचारी कल्याण परिषद और जिला समारोह समिति की ओर से कैंप लगाए गए। इसमें खोया पाया, प्राथमिक चिकित्सा और यातायात नियंत्रण के लिए गऊशाला में शिविर लगाए गए हैं। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पालीवाल ने बताया कि आगन्तुकों की सुरक्षा और सहायता की दृष्टि से लगाए गए शिविर मेले के आखिरी दिन तक रहेंगे। इसके अलावा समिति की ओर से लोगों में सफाई और स्वच्छता पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक भी खेले गए।