-कमिश्नर और डीएम ने आर्ट गैलरी का किया इनॉग्रेशन
BAREILLY: बरेली कॉलेज अब ना केवल अपने ही स्टूडेंट्स की कला को सबके समक्ष प्रदर्शित करेगा, बल्कि यहां के स्टूडेंट्स और आम लोगों को देश भर के कलाकारों की बनाई हुई कलाकृतियों को निहारने का अवसर मिलेगा। मंडे को बीसीबी में बहुप्रतिक्षित आर्ट गैलरी का इनॉग्रेशन किया गया। कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी और डीएम संजय कुमार ने आर्ट गैलरी का इनॉग्रेशन किया। श्री राम मूर्ति कला वीथिका के नाम से इस आर्ट गैलरी को बोर्ड ऑफ कंट्रोल के मेंबर देव मूर्ति ने बनवाया है। उन्होंने लास्ट ईयर ही मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में ड्रॉइंग और पेंटिंग डिपार्टमेंट के लिए आर्ट गैलरी बनवाने की घोषणा की थी।
आर्ट की बारीकियों को सीख पाएंगे स्टूडेंट्स
ड्रॉइंग एंड पेंटिंग डिपार्टमेंट के उपर आर्ट गैलरी का हॉल बनाया गया है। जिसमें करीब फ्भ् से ज्यादा पेंटिंग्स को दीवार पर लगाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हॉल में भी पेंटिंग्स और कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा सकता है। वहीं हॉल से सटे दो छोटे कमरे में भी हैं। जहां पर स्टूडेंट्स अपनी कलाकृतियों को बनाकर प्रदर्शित कर सकते हैं। यही नहीं इस आर्ट गैलरी में दूसरे कलाकारों को भी अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाएगा। ताकि यहां के स्टूडेंट्स को आर्ट की बारीकियों को सीखने का अवसर मिल सके। इस ऑकेजन पर सीएमओ डॉ। विजय यादव, देव मूर्ति, बोर्ड ऑफ कंट्रोल की सेक्रेट्री रजनी अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव, डिपार्टमेंट की हेड, डॉ। मंजू सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा, डॉ। वंदना शर्मा समेत पूरा कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।