बरेली(ब्यूरो)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से देश भर में जिला, राच्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर दो लाख रुपए प्रथम पुरस्कार, जिला और राच्य स्तर पर भी अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
यूथ फेस्टिवल में करेंगे प्रतिभाग
नेहरू युवा केंद्र द्वारा 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के बीच जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 11 अक्टूबर को महात्मा च्योतिबा फ़ुले रुहेलखंड युनिवर्सिटी के एमबीए हॉल में किया जा रहा है। जिले के इच्छुक प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन साउथ सिटी नेहरु युवा केंद्र कार्यालय में करवा सकते हैं। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में समूह नृत्य प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, युवा संवाद 2047 प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होंगी। जिला स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी राच्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल में भागीदारी करेंगे। युवा उत्सव के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, साथ ही वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को प्रदर्शित कर सकेंगे।
राज्य स्तर के लिए किया जाएगा चयन
भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए, राच्य स्तर पर प्रथम विजेता को 25000 हजार रुपए एवं जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी को 5000 रुपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को अलग-अलग पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में युवा संवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें युवा एक भारत- श्रेष्ठ भारत, आजादी का अमृत महोत्सव सहित भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में अपनी बात रखेंगे, जिसमें से चार श्रेष्ठ युवाओं का चयन राच्य स्तर के लिए किया जाएगा।