-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड व एनआईसीयू को अपग्रेड करने की कवायद शुारू
-सीएमएस ने सीएमओ को भेजी डिमांड, एनआरएचएम की मद से मांगा बजट
-वेंटीलेटर्स, वॉर्मर, नेबुलाइजर सहित, ट्रेंड स्टाफ व सेपरेट न्यू बिल्डिंग की मांग
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बच्चा वार्ड के एनआईसीयू को फिर से जिंदा करने की कवायद शुरू हो गई है। संडे को डीएम संजय कुमार के वार्ड का इंस्पेक्शन करने और एनआईसीयू को अपग्रेड करने के दिए गए निर्देशों को अमली जामा पहनाने का काम शुरू हो गया है। मंडे को सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा ने एनआईसीयू के अपग्रेडेशन के लिए जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट्स, मैनपॉवर और नई सेपरेट बिल्डिंग का प्रपोजल तैयार कराया। सीएमएस ने प्रपोजल तैयार करा इसकी डिमांड सीएमओ डॉ विजय यादव को भेज दी है। सीएमएस ने एनआरएचएम की मद से एनआईसीयू के अपग्रेडेशन को पूरा कराने की मांग रखी है।
क्ब् इक्विपमेंट्स की मांग
सीएमएस ने एनआईसीयू के अपग्रेडेशन और नवजातों को बेहतर इलाज देने के लिए क्ब् मेडिकल इक्विपमेंट्स की जरूरत डिमांड लिस्ट में रखी है। इनमें सबसे पहले ब् कंप्रेशर सहित वेंटीलेटर्स की जरूरत बताई गई है। वहीं बेबी वॉर्मर, फोटोथेरेपी, पल्स ऑक्सीमीटर और इंफ्यूजन पम्प की ब्-ब् यूनिट की मांग लिस्ट में है। इसके अलावा सक्शन मशीन पीडियाट्रिक्स, नेबुलाइजर, डिजिटल वजन नापने की मशीन, एयर कंडीशनर, ब्लड गैस एनलाइजर, मल्टीपैरा मॉनीटर, एयर प्यूरीफायर और टीवी सहित सीसीटीवी कैमरा भी मुहैया कराने का प्रपोजल है।
ब् पीडियाट्रिशियन की मांग
हॉस्पिटल का बच्चा वार्ड स्टाफ की जबरदस्त कमी सेजूझ रहा है। बच्चा वार्ड के लिए ही जरूरी स्टाफ की कमी पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में एनआईसीयू के लिए अलग से स्टाफ की मांग हमेशा बेमानी ही रही है। अपग्रेडेशन के तहत प्रपोजल में सीएमएस ने ब् मेडिकल ऑफिसर पीडियाट्रिशियन की मांग की है। जिससे बच्चों व नवजातों के इलाज में कोई कसर न रहे। इसके अलावा क् सिस्टर, म् स्टाफ नर्स की जरूरत बताई गई है। वहीं म् वार्ड आया, ब् स्वीपर और ब् सिक्योरिटी गार्ड्स की भी मांग प्रपोजल का अहम हिस्सा है। जिससे बच्चों व नवजातों के इलाज में सफाई और सुरक्षा को लेकर कोई चूक न रहे।
नई बिल्डिंग के िलए भी मांग
अपग्रेडेशन के तहत डीएम ने एनआईसीयू के अलावा बच्चा वार्ड की हालत भी दुरुस्त किए जाने को लेकर सीएमएस से प्रपोजल भिजवाने को कहा था। मंडे को सीएमएस ने वार्ड की सेपरेट नई इमारत के लिए भी सीएमओ को डिमांड भेजी। इसमें ख् नए वार्ड, क् सिस्टर ड्यूटी रूम, स्टाफ ड्यूटी रूम, स्टोर क्, ख् टॉयलेट और क् तीमारदारों के रहने के लिए रूम की भी व्यवस्था की मांग की गई है। इसके अलावा बच्चा वार्ड की दीवारों के रंग रोगन और टाइल्स लगवाने की मांग भी प्रपोजल में रखी गई है। प्रपोजल भिजवाने के बाद सीएमओ ऑफिस की ओर से इसे मंजूरी दिलाने और इसके लिए बजट पास कराने की कवायद की जाएगी।
--------------
डीएम के निर्देश पर बच्चा वार्ड व एनआईसीयू के अप्रेडेशन के लिए प्रपोजल बन गया है। प्रपोजल में एनआईसीयू के लिए जरूरी इक्विपमेंट्स व स्टाफ की डिमांड बता दी गई है। एनआरएचएम की मद में अपग्रेडेशन कराए जाने की मांग की गई है। - डॉ। डीपी शर्मा, सीएमएस