डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड का किया दौरा, मरीजों से मिले

BAREILLY: एलोपैथी दवाओं से इतर भारत में पहचान बनाने वाली पुरानी इलाज पद्धतियों पर भरोसा करने वाले मरीजों को क्भ् अगस्त के मौके पर सौगात मिली है। फ्राइडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डीएम संजय कुमार ने आयुष विंग का उदघाटन किया। इस एक इमारत के नीचे मरीजों को यूनानी, आयुर्वेदिक व होम्योपैथी इलाज का फायदा मिलेगा। सैटरडे से आयुष विंग में मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था भी शुरू हो गई। आयुष विंग में हर इलाज के एक-एक स्पेशलिस्ट व कुल दो फार्मासिस्ट नियुक्त किए गए हैं।

देखा हॉस्पिटल क हाल

फ्राइडे को आयुष विंग का उदघाटन करने के बाद डीएम ने सर्जिकल मेल व फीमेल वार्ड का मुआयना किया। डीएम ने मरीजों का हाल चाल लिया। वहीं सीएमओ डॉ। विजय यादव व सीएमएस डॉ। आरसी डिमरी को हॉस्पिटल में सफाई, मरीजों को समय पर सही इलाज देने व उनके साथ सही व्यवहार किए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने वार्ड के बाहर पेंट से लिखे मिटे नाम पर नाराजगी और हर वार्ड के नाम दुबारा लिखवाने के निर्देश दिए। वहीं सर्जिकल वार्ड में गेट न होने और सड़क पर दोनों ओर एनक्रोचमेंट पर भी नाराज हुए। इस मौके कार्यकारी एडी हेल्थ डॉ। सुबोध शर्मा भी मौजूद रहे।