डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 10 में से 6 सर्जन ने दी इमरजेंसी ऑपरेशन की रिपोर्ट

सीएमएस ने मांगा था जुलाई महीने में किए इमरजेंसी ऑपरेशन का ब्यौरा

जुलाई की सर्जन परफॉर्मेस रिपोर्ट और दिए गए ऑपरेशन ब्यौरे में काफी अंतर

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में किए जा रहे इमरजेंसी ऑपरेशन के सवाल पर कई सर्जन सच छुपा रहे हैं। क्ब् अगस्त को सीएमएस डॉ। आर सी डिमरी की ओर से जारी की गई नोटिस में इन सर्जन से जुलाई में किए गए इमरजेंसी ऑपरेशन का ब्यौरा तलब किया गया था। जिसमें फ् ऑर्थोपेडिक व फ् जनरल सर्जन ने अपना ब्यौरा सीएमएस को दे दिया है। जिन सर्जन ने जुलाई के अपने इमरजेंसी समेत अपने टोटल ऑपरेशन का ब्यौरा दिया है उसमें और जुलाई महीने की सर्जन परफॉर्मेस रिपोर्ट के आंकड़ों में काफी अंतर है। यह अंतर कई सर्जन के हॉस्पिटल में किए जा रहे ऑपरेशन और इमरजेंसी सर्जरी के दावों पर सवाल खड़े कर रहा है।

मंथली रिपोर्ट से इतर हैं दावे

जुलाई महीने के ऑपरेशन व इमरजेंसी सर्जरी के जो आंकड़े सर्जन ने सीएमएस को दिए हैं। उसमें और सर्जन परफॉर्मेस रिपोर्ट में दर्ज आंकड़ों में फर्क है। कुछ सर्जन के दिए गए ऑपरेशन के आंकड़ों और हॉस्पिटल की रिपोर्ट के बीच का अंतर बेहद कम और गौर न करने लायक है। वहीं कुछ केसेज में तो सर्जन आंकड़ों के नजरिए से सच छुपाते नजर आते हैं। हॉस्पिटल की मंथली रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई महीने में जिन सर्जन न के बराबर ऑपरेशन किए, वे अपने जवाब में किए गए ऑपरेशन में इजाफा कर अपनी साख बचाने में जुटे हैं।

रिपोर्ट में ख् और जवाब में 7 सर्जरी

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक बेहद चर्चित और अक्सर आरोपों में घिर जाने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ। टीएस आर्या का नाम आंकड़ों की बाजीगरी में सबसे ऊपर है। हॉस्पिटल की जुलाई महीने की सर्जन परफॉर्मेस रिपोर्ट के मुताबिक डॉ। टीएस आर्या ने कुल ख् ही सर्जरी की। इनमें से एक मेजर ऑपरेशन और एक माइनर ऑपरेशन दर्ज है। जबकि सीएमएस को दिए अपने जवाब में डॉ। आर्या की सर्जरी परफॉर्मेस बेहतर हो गई है। डॉ। आर्या ने अपने जवाब में जुलाई महीने में कुल 7 ऑपरेशन करने की बात कही है। जिसमें फ् इमरजेंसी ऑपरेशन हैं। 7 बनाम ख् ऑपरेशन की इस कागजी कारगुजारी में अगर डॉ। टीएस आर्या ही सही हैं तो फिर गलत कौन है।

यह भी हैं सवालों में

हॉस्पिटल के एक और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ। शिवदत्ता के जुलाई में किए गए ऑपरेशन पर भी सवालिया निशान लग रहा है। हॉस्पिटल की सर्जन परफॉर्मेस रिपोर्ट के मुताबिक डॉ। शिवदत्ता ने जुलाई में सिर्फ फ् ऑपरेशन ही किए। यह तीनों ही ऑपरेशन मेजर कटेगरी के थे। जबकि रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में डॉ। शिवदत्ता ने एक भी माइनर सर्जरी नहीं की। लेकिन सीएमएस को दिए गए अपने जवाब में डॉ। शिवदत्ता ने 8 ऑपरेशन करने की बात लिखी है। जिसमें से ब् इमरजेंसी के हैं। इसी तरह जनरल सर्जन डॉ। एमपी सिंह के जवाब और रिपोर्ट में अंतर है। रिपोर्ट के मुताबिक डॉ। एमपी सिंह ने जुलाई में क्ब् मेजर व 7 माइनर समेत कुल ख्क् ऑपरेशन किए। लेकिन उनके जवाब में कुल ब्0 ऑपरेशन दिखाए गए हैं। जिसमें क्भ् इमरजेंसी के हैं।

ब् सर्जन ने नहीं दिया जवाब

जुलाई महीने में किए गए इमरजेंसी ऑपरेशन के सवाल पर हॉस्पिटल के ब् सर्जन ने अब तक अपना जवाब सीएमएस को नहीं सौंपा है। हॉस्पिटल में कुल क्क् सर्जन हैं। जिनमें ब् जनरल, फ् आई, फ् ऑर्थोपेडिक और एक ईएनटी एक्सपर्ट हैं। हॉस्पिटल में इमरजेंसी ऑपरेशन में आ रही जबरदस्त गिरावट पर सीएमएस ने क्ब् अगस्त को ब् जनरल व फ् ऑर्थोपेडिक समेत कुल सर्जन को नोटिस भेजा था। जिसमें जुलाई महीने में उनके किए गए इमरजेंसी ऑपरेशन का ब्यौरा मांगा गया था। लेकिन हफ्ते भर तक किसी का भी जवाब न आने पर सीएमएस ने ख्फ् अगस्त को इन सातों सर्जन को रिमांइडर भेजने के साथ ही बचे फ् आई सर्जन को भी अपना ब्यौरा भेजने की नोटिस भेजी थी। जिसमें क् जनरल व फ् आई सर्जन का जवाब अब भी आना बाकी है।

-----------

जुलाई के इमरजेंसी आरॅपरेशन के लेटर पर कई सर्जन के जवाब आ गए हैं। जबकि कुछ का आना बाकी है। जो ब्यौरा सर्जन ने भेजा है उन्हें परखना और इस पर रिपोर्ट बनाना बाकी है। कुछ सर्जन ऑपरेशन में लापरवाही बरत रहे हैं, वहीं कईयों के खिलाफ तमाम कंप्लेन मिली हैं। जिन पर एक्शन लिया जाएगा। - डॉ। आरसी डिमरी, सीएमएस