डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की घटना, सीएमओ ने कराया एडमिट, डॉक्टर व चीफ फार्मासिस्ट से जवाब-तलब

<डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की घटना, सीएमओ ने कराया एडमिट, डॉक्टर व चीफ फार्मासिस्ट से जवाब-तलब

BAREILLY:

BAREILLY:

सरकार की मरीजों को मुफ्त व बेहतर इलाज संग दवा देने की कोशिशों को जिम्मेदार ही बट्टा लगा रहे। वेडनसडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड में आई एक महिला मरीज को डॉक्टर ने एडमिट करने से साफ इनकार कर दिया। कंधे में फ्रैक्चर के दर्द से कराह रही महिला को एडमिट कराने की परिजनों की लाख मिन्नतें भी धरती के भगवान का दिल नहीं पसीज सकी। परेशान परिजन सीएमएस ऑफिस पहुंचे। यहां भी मदद न मिलने पर उन्होंने सीएमएओ ऑफिस का रुख किया। सीएमओ डॉ। विजय यादव ने खुद जाकर महिला मरीज को एडमिट कराया। तब कहीं जाकर दर्द से कराह रही महिला को इलाज नसीब हुआ।

जिम्मेदार से जवाब तलब

आंवला की रहने वाली श्यामवती उम्र म्0 साल के कंधे पर फ्रैक्चर होने पर उसे इमरजेंसी वार्ड लाया गया। परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद डॉ। अजय अग्रवाल व चीफ फार्मासिस्ट एसी त्रिवेदी ने मरीज का इलाज न हो पाने की बात कह कहीं और दिखाने को कहा। इस पर दूर से आए परिजन निराश हो गए। सीएमओ के दखल के बाद डॉक्टर व स्टाफ ने आनन फानन में महिला का एक्सरे करा इलाज शुरू कर किया। घटना से नाराज सीएमओ ने डॉ। अजय अग्रवाल व चीफ फार्मासिस्ट एसी त्रिवेदी को तलब कर लिया है। सीएमओ ने दोनों से मरीज को एडमिट न किए जाने के मामले में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।