बरेली। सरकारी अस्पताल के बारे मे पब्लिक के बीच आम राय यही होती है कि यहां स्वच्छता का अभाव होगा। सुविधाओं में कमी होगी लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की तरफ से जारी की गई रैंकिंग में शहर के डिस्ट्रिक्ट मेल हॉस्पिटल ने पिछली बार से लंबी छलांग लगाई है। वहीं इसी रैंकिंग में डिस्ट्रिक्ट फीमेल हॉस्पिटल की रैंकिंग में पहले से काफी सुधार हुआ है।


टीम करती है इंस्पेक्शन
यह रैंकिंग सभी पैमानों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश
की टीम द्वारा जमीनी स्तर पर जांच करने के बाद जारी की जाती है। इस रैंकिंग से पब्लिक के बीच डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की इमेज सुधारने में मदद मिलेगी। दोनों हॉस्पिटल इस बार टॉप 20 में शामिल हो गए हैं।

तीन राउंड में होता है चयन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश
ने वर्ष 2021-22 में कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिक्तिसालयों का तीन चरणों में इंटरनल, पियर व एक्सटर्नल असेसमेंट किया कराया गया। फस्र्ट राउंड में प्रदेश के कुल 145 जनपद स्तरीय हॉस्पिटल का इंटरनल असेसमेंट किया गया। उसके बाद राज्य स्तर से असेसर्स टीम ने चरणबद्ध रूप में 139 हॉस्पिटल्स का फिजिकल पियर असेसमेंट कराया गया। पियर असेसमेंट में 70 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर प्राप्त 121 हॉस्पिटल्स का एक्सटर्नल असेसमेंट कराया गया। लास्ट स्टेज के आधार पर वर्ष 2021-22 में कुल 95 चिकित्सा इकाईयां 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर लाने पर अवार्ड के लिए एलिजिवल हैं।

ये हॉस्पिटल रहे फस्र्ट
मानक के अनुसार राज्य में फस्र्ट पोजीशन मुजफ्फरनगर जिला महिला हॉस्पिटल, सेकेंड पोजीशन ललितपुर जिला महिला हॉस्पिटल, थर्ड पोजीशन
मेरठ जिला महिला हॉस्पिटल ने हासिल किया है।

पहले यह था स्कोर
2020-21 में डिस्क्वॉलफिाई हुआ था मेल हॉस्पिटल जिसकी इस बार रैकिंग 13वीं आई है। वहीं महिला जिला अस्पताल की रैकिंग 2020-21 में 25 थी जिसमें सुधार हुआ है और अब वह 8वें स्थान पर आ गया है। दोनों हॉस्पिटल्स की रैंकिंग में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है।

आठ बिंदु है इंर्पोटेंट
-हॉस्पिटल अपकीप
-वेस्ट मैनेजमेंट
-बियांड हॉस्पिटल बाउंड्री
-सैनिटाइजेशन एंड हाइजीन
-इंफेक्शन कंट्रोल
-इको फ्रेंंडली फैसिलिटी
-सपोर्ट सर्विस
-हाइजीन प्रोमोशन
इन सभी बिंदुओं पर आंकलन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्पिटल को नबंर देती है।

वर्जन
जिला महिला अस्पताल को मिली इस रैंकिंग से खुश हूं। इसे और सुधारने का प्रयास करेेंगे, हॉस्पिटल की रैंकिंग बढ़ाने में पूरे स्टाफ का सहयोग रहा है।
- डॉ। अल्का शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

जिला अस्पताल की रैंकिंग में सुधार से स्टाफ में उत्साह है। रैंकिंग को ज्यादा सुधारने के लिए स्टाफ को और ट्रेन्ड किया जाएगा।
-सुबोध कुमार शर्मा, एडीएसआईसी, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल