बीसीबी में फिर एग्जाम के दौरान हुआ बवाल
बीबीए और लॉ के पेपर में टीचर्स-स्टूडेंट्स भिड़े
BAREILLY: बरेली कॉलेज में वेडनसडे को दोनों पाली के एग्जाम्स में टीचर्स और स्टूडेंट्स भिड़ गए। पहली घटना बीबीए एग्जाम के दौरान हुई तो दूसरी वारदात शाम को लॉ एग्जाम्स के दौरान हुई। दोनों ही मामलों में स्टूडेंट्स व्यवस्था के अगेंस्ट गए और टीचर्स से भिड़ गए। लेकिन इस बार टीचर्स स्टूडेंट्स पर भारी पड़े और उन्होंने स्टूडेंट्स की पिटाई भी कर दी। वहीं सुबह की पाली में जब स्टूडेंट्स पर टीचर्स हावी हुए तो वे पथराव करते हुए वहां से भाग खड़े हुए।
क्ब् नम्बर रूम से बवाल शुरू
सुबह की पाली में बीबीए का एग्जाम था। रूम नम्बर क्ब् में बीबीए फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे थे। कुछ स्टूडेंट्स तांक-झांक कर रहे थे तो ड्यूटी लगे एक टीचर ने उनको टोका। इस पर पास में ही एग्जाम दे रही छात्रा हंस पड़ी। टीचर ने उसे भी टोका तो छात्रा उन पर तंज कसने लगी। इस पर टीचर ने उसकी कॉपी जब्त कर एग्जाम देने से मना कर दिया। मामला हेड डॉ। राजीव मेहरोत्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले का निपटारा कर छात्रा को एग्जाम दिलाने के लिए कहा। इस पर टीचर थोड़ा खफा हो गए थे।
स्टूडेंट्स ने किया पथराव
एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स टीचर को फटकार लगाने के लिए पहले से ही ताक में बैठे थे। टीचर जब अपने साथियों के साथ बाहर आए तो स्टूडेंट्स छात्रा के मामले को लेकर उनसे भिड़े गए। दोनों तरफ से खूब हाथापाई हुई। जब टीचर्स स्टूडेंट्स पर ज्यादा हावी हुए तो वे अपने बचाव में उन पर पथराव करते हुए भाग खड़े हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टूडेंट्स और टीचर्स को हल्की चोटें आई हैं।
बीएड डिपार्टमेंट में हुई पिटाई
दूसरा केस लॉ एग्जाम का है। एग्जाम शुरू होने के बाद टीचर्स की टोली अपने पहले चेकिंग अभियान पर निकली। बीएड डिपार्टमेंट के पहले कमरे में जैसे ही वह टीम गई, वहां पर एक स्टूडेंट को गेस पेपर के साथ पकड़ लिया। उसकी कॉपी नकल में नत्थी कर दी। तभी उसके पास में बैठा एक स्टूडेंट बड़बड़ाने लगा। उसे जब टीचर्स ने डांटा तो वह हाथापाई पर उतारू हो गया। इस पर सभी टीचर्स ने मिलकर उसे खूब धुना। पूरे कमरे में हंगामा मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
हंगामा चल ही रहा था, तभी एसीएम फर्स्ट और सीओ थर्ड भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन स्टूडेंट्स अपने खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता था। उसने लिखित में कॉलेज से मांफी मांगी। इसके बाद टीचर्स ने उसके खिलाफ कोई भी डिस्पिलिनरी एक्शन नहीं लिया।