Discount छप्पर फाड़ के

ऑटोमोबाइल मार्केट में कस्टमर्स के लिए छप्पर फाड़ कर डिस्काउंट और ऑफर्स मौजूद हैं। कोरल मोटर्स के  एमडी अजय अग्रवाल ने बताया कि इस बार नवरात्र में हम मारूती की नई ऑल्टो लांच कर रहे हैं। वहीं अदर मॉडल्स पर भी 50 हजार तक के डिस्काउंट्स मौजूद हैं। उन्होंने बताया इस समय वह स्टॉक कलेक्ट कर रहे हैं। क्योंकि नवरात्र की शुरुआत होते ही होते ही बंपर बुकिंग स्टार्ट हो जाती है और बायर्स की डिमांड कंप्लीट करना मुश्किल हो जाता है। हुंडई मोटर्स के सचिन भसीन ने बताया कि कंपनी ने डिस्काउंट के साथ टीचर्स, डिफेंस पर्संस के लिए स्पेशल ऑफर्स अनाउंस किए हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत हुंडई की कार लाने वालों क ो 25 हजार का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया नवरात्र में मनपसंद कार घर लाने के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Real estate में booking

रियल स्टेट के कारोबारी भी नवरात्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिटी में बन रहे तमाम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स इस नवरात्र से बुकिंग ओपन कर रहे हैं। एलायंस बिल्डर्स के अमनदीप सिंह ने बताया कि यह सही है कि हम बुकिंग शुरू करेंगे और फेस्टिव ऑफर भी एनाउंस करेंगे। पर अभी यह डिसाइड नहीं    है कि एग्जैक्टली क्या होगा। ट्यूलिप टॉवर   के ओनर सर्वजीत बख्शी ने बताया कि घर खरीदने के लिए लोग नवरात्र के टाइम को प्रिफर करते हैं। इसलिए फेस्टिव सीजन के लिए हम तैयार हैं। जल्द ही कोई एनाउंसमेंट करेंगे।

Jewellery market ने कसी कमर

नवरात्र के लिए ज्वैलरी मार्केट भी पूरी तरह तैयार है। इस बार मार्केट में नए डिजाइन के साथ लाइटवेट ज्वैलरी का अच्छा कलेक्शन मौजूद रहेगा। ज्वैलर राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से लाइटवेट ज्वैलरी की ज्याद डिमांड है। इस बार मार्केट में डिजायनर ज्वैलरी मौजूद है। शॉप ओनर्स ने स्टोन ज्वैलरी का कलेक्शन भी रखा है। वहीं बायर्स सिल्वर ज्वैलरी की भी डिमांड कर रहे हैं।

पूजा के लिए तैयार है बाजार

नवरात्र के लिए बाजार पूरी तरह तैयार है। दुकानों पर चुनरी, नारियल, व्रत के सामान दिखने लगे हैं। खास बात यह है कि इस बार नवरात्र में पूजा की थाली से लेकर फलाहार तक हर आइटम की कीमतों में कमी आई है। इस साल व्रत में इस्तेमाल होने वाले कू टू के आटे, साबूदाना, मखाने और पूजा में यूज होने वाले देशी घी, कपूर, अगरबत्ती, चुनरी, नारियल के रेट्स पहले से कम हो गए हैं। साबूदाना 60 से 50 रुपये प्रति किलो तो मखाने की कीमत 600 से 400 रुपये प्रति किलो हो गई है।

पंडित जी भी हैं  busy

नवरात्र के दौरान मां की पूजा कराने के लिए यजमान भी पंडित जी से समय लेने के लिए कतार में लग गए हैं। पंडित लोगों से समय लेने का यह सिलसिला पितृ पक्ष के पहले से ही शुरू हो गया है। इस समय तक सिटी के ज्यादातर पंडितों के पास समय नहीं बचा है। साईं मंदिर के पंडित सुशील पाठक ने बताया नवरात्र की बुकिंग तो हो ही चुकी है। दीपावली के लिए भी अभी से बुकिंग होने लगी है। उन्होंने बताया वह एक दिन में 5 से 6 जगहों पूजा करवा पाते हैं। इसलिए कुछ जगहों पर पूजा करवाने के लिए उनके शिष्यों को भी जाना पड़ता है। यह हाल सिर्फ उनका ही नहीं सिटी के ज्यादातर ज्योतिषाचार्यों का है।

सोने की खरीदारी होगी शुभ

ज्योतिषाचार्य डॉ। संजय सिंह ने बताया कि यूं तो कोई भी शुभ कार्य करने के लिए नवरात्र अच्छा समय होता है पर इस नवरात्र में धातु घर लाना अच्छा होगा। सोने-चांदी की खरीदारी काफी अच्छी रहेगी। इस दौरान मकान खरीदना, व्हीकल लेना अच्छा रहता है। मांगलिक कार्यों के लिए यह समय एकदम शुभ होता है।

Skype  से हो रहे पूजा में शामिल

हाइटेक होते इस जमाने में नवरात्र की पूजा भी हाइटेक हो चली है। घर से सात समंदर पार रह रहे लोग स्काइप के जरिए घर की नवरात्र पूजा में शामिल हो रहे हैं। आरयू के एनिमल साइंस डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे इस समय उनके साथ नहीं रहते। वह जॉब के सिलसिले में यूरोप में हैं। हर फेस्टिवल पर घर आ पाना आसान नहीं होता है, पर जब भी कोई फेस्टिवल आता है तो वह सब स्काइप के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। के वल बेटे ही नहीं बल्कि उनके गै्रंड चिल्ड्रेन भी इस पूजा को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं।