बरेली (ब्यूरो)। जिला अस्पताल द्वारा लोगों को समय-समय पर सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया जाता हैैं। लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत नजर आ रही हैैं। अस्पताल परिसर में बने हुए बच्चा वॉर्ड के सामने सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से गंदा पानी भर गया हैैं। जिसकी वजह से पेशेंट्स व तीमारदारों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैै। बच्चा वॉर्ड में गंभीर पेशेंट्स एडमिट होते हैैं। लेकिन सिस्टम की लापरवाही देखिए कि यहां पर ज्यादातर समय तक पानी भरा रहता हैैं।
कई बार की गई शिकायत
जिला अस्पताल के एडीएसआईसी डॉ। मेघ सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में सीवर लाइन का बहुत बुरा हाल हैैं। सीवर ओवरफ्लो होने की ये समस्या लंबे समय से बनी हुई हैैं। इसकी शिकायत कई बार लखनऊ तक की जा चुकी हैैं। लेकिन कोई ठोस समाधन नहीं हो सका हैैं। समस्या को लेकर फ्राइडे को ही इसकी सफाई कराई थी। बच्चा वॉर्ड थोड़े नीचे एरिया में हैैं इसलिए भी वहां पर पानी भर जाता हैैं।
स्वच्छता को लेकर कर रहे बैठकें
जिला अस्पताल की तरफ से स्वच्छता को लेकर बैठकें की जा रही हैैं। लेकिन इसको जमीनी स्तर पर यह दिखाई नहीं दे रही हैं। बच्चा वॉर्ड के सामने भरे पानी में बीमारी का प्रसार करने वाले मच्छर बैठे रहते हैैं। इसको लेकर जिम्मेदारों को सख्त एक्शन लेने की जरूरत हैैं। गंदे पानी के भरे रहने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ हैैं।
वॉर्ड में एडमिट पहले से बीमार बच्चों के लिए सिस्टम की लापरवाही मुसीबत में डाल सकती हैैं।