बरेली(ब्यूरो)। शहर को स्वच्छता रैैंकिंग में टॉप बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का दावा नगर निगम की ओर से बार-बार किया जाता है। लेकिन, रियलिटी चैक में हर बार उसके ये दावे फेल हो जाते हैं। जगह-जगह कचरे से फुल पड़े डस्टबिन व जलता हुआ कचरा दावे की सारी सच्चाई बयां कर रहे हैं। शहर में गंदगी के हालात ये हैैं कि डस्टबिन से कचरा झांकता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन, निगम के अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने ग्राउंड रियलिटी चैक किया तो कुछ यह ही सच्चाई सामने आई।

स्मार्ट सिटी
नगर निगम की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर एक ओर तो पार्कांे में पौधारोपण किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर उसी समय स्मार्ट सिटी द्वारा लाइट्स की पैकिंग पॉलीथिन रोड पर फेक दी गई थी। जिसे बाद में किसी ने इकट्ठा कर आग लगा दी। बरेली स्मार्ट सिटी लिमेटिड की ओर से शहर में बोलार्ड लाइट्स के साथ ही अन्य लाइट्स भी लगाई जा रहीं है। लाइट्स इंस्टॉलेशन के दौरान निकलने वाले रैपर को वहां पर ही छोड़ दिया जा रहा है। उसके बाद उनमें आग लगा दी जा रही है। आग लगाने से वायु प्रदुषण हो रहा है, जिससे राहगीरों के साथ ही पार्क में आने वाले लोगों का भी परेशानी हो रही है। इसको लेकर जब स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार से बात की गई तो उनके द्वारा संबंधितों को समझाने की बात कही गई। लगाई जा रही आग


पब्लिक है परेशान
हमारी टीम ने नगर के विभिन्न स्थानों पर जब लोगों से बात की तो सबका यह ही कहना था कि गंदगी के ढेर के कारण पूरे दिन बदबू आती रहती है। डस्टबिन में कचरा भरने के बाद रोड पर फैल जाता है, जिससे राहगीरों को भी बहुत परेशानी होती है। इसके साथ ही डस्टबिन के पास पूरा दिन खाने की तलाश में आवारा पशुओं के झुंड लगे रहते हैैं। डस्टबिन में पड़ी पॉलीथिन खाने से ये पशु बीमार हो जाते है।


सीन-1, बलवंत सिंह मार्ग
यहां लगा डस्टबिन लंबे समय से कूड़े से ओवरफ्लो हुआ पड़ा है। हालत यह है कि इससे निकल कर कचरा रोड पर फैलने लगा है, जिससे पूरा दिन बदबू आती रहती है। डस्टबिन में खाद्य पदार्थ पड़े होने के कारण आवारा पशुओं का झुंड पूरे दिन यहां इक_ा रहता है।


सीन-02, सार्किट हाउस चौराहा
यहां स्मार्ट सिटी की ओर से हाल में ही नई लाइट्स लगाई गई हैं। लाइट्स तो शहर की शोभा बढ़ा रही है, लेकिन लाइट्स को लगाने के बाद रैपर वाली पॉलीथिन को रोड पर फेंक दिया गया है। इसके साथ ही पॉलीथिन को इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी गई।

वर्जन
जहां-जहां कूड़े के ढेर लगे हुए है उनको हटवाया जाएगा। साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा लाइट्स के पैकिंग मैटेरियल रोड किनारे छोडऩे की बात भी संज्ञान में आई है। टीम भेजकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।
-डॉ। अशोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी