15 अप्रैल को 5 सदस्यीय जांच दल पहुंचेगा बरेली
9 इंटर कॉलेज के 5 साल पुराने दस्तावेजों की होगी जांच
BAREILLY:
डीआईओएस ऑफिस में जीपीएफ में की गई हेराफेरी कराने का मामला विधान सभा में उठने के बाद तूल पकड़ लिया है। इस क्रम में वेडनेसडे का मामले की जांच करने एक टीम बरेली आएगी। जांच दल 9 एडेड इंटर कॉलेजों के जीपीएफ समेत अन्य महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट की जांच करेगा।
क्0 लाख का जीपीएफ चेक हुअा था जारी
लास्ट ईयर डीआईओएस ऑफिस से क्0 लाख रुपए का फर्जी जीपीएफ चेक जारी किया गया था। हैरत की बात यह रही कि मामले का खुलासा होने के बाद जांच में दफ्तर के प्रमुख बाबू की गर्दन फंसा कर अधिकारी को बचा दिया गया। वैसे यह मामला डिस्ट्रिक्ट के 78 एडेड स्कूलों से जुड़ा है। ऐसे में, सिर्फ 9 स्कूलों के खिलाफ जांच कराना सवालों के घेरे में है, ये फिलहाल एक सवाल है। क्या है मामला
9 एडेड स्कूलों के दस्तावेज की ऑडिट
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से डीआईओएस बरेली को 9 एडेड स्कूलों की जांच का लेटर क्0 अप्रैल को मिला। सनसनीखेज लेटर में 9 स्कूलों के ऑडिट जांच के निर्देश पर खासी चर्चा रही कि आखिर निदेशालय को 78 में से सिर्फ 9 एडेड स्कूलों के खिलाफ ही क्यों जांच करानी है। डीआईओएस के अनुपस्थित होने के कारण विभाग के प्रशासनिक अधिकारी राजकमल सक्सेना ने लेटर में मेंशन सभी 9 स्कूलों को जांच का लेटर भेज ि1दया है।
पांच साल के दस्तावेज होंगे आडिट
लेटर में जिन 9 स्कूलों की जांच के लिए कहा गया है उसमें शहर के कई बड़े स्कूल शामिल हैं। जांच आदेश में स्कूलों को पिछले भ् साल के डाक्यूमेंट लाने के आदेश दिये गए है। जिसमें मुख्यतया जीपीएफ लेजर, सेवा पंजिका, जीपीएफ के फाइनल पेमेंट अब तक सैंक्शन हुए लोन की कॉपी लाने के निर्देश दिए हैं। आडिट टीम डीआईओएस ऑफिस में ही इन स्कूलों के डाक्यूमेंट की ऑडिट करेगी।
डीआईओएस पर उठते है सवाल
- जीपीएफ पटल से परेशान है बाबू, हर महीने इस पटल पर नए बाबू को किया जाता है नियुक्त।
- पिछले साल दिसंबर से जीपीएफ पटल का बाबू क्0 लाख के फर्जी चेक के मामले में चल रहा है निलंबित।
- निलंबन के बाद पटल जिस दूसरे बाबू को मिला, उसे कई बार फर्जी चेक साइन कराने के लिए किया जा चुका है हैरेस।
- सूत्रों के अनुसार बिना किसी पिछले रिकॉर्ड के ही साइन हो रहे हैं फर्जी टीचर्स के नाम पर जीपीएफ चेक।
- कोई पूर्व रिकॉर्ड न होने के कारण फरवरी में पटल के बाबू ने लिखित में की शिकायत, जीपीएफ काम करने से किया था मना।
डीआईओएस साहब इलाहाबाद हैं, इसलिए मैंने इन 9 स्कूलों को जांच का लेटर जारी कर दिया है। ये टीम क्भ् अप्रैल को आएंगी। सिर्फ 9 एडेड स्कूलों की जांच क्यों हो रही है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं।
- राजकमल सक्सेना, प्रशासनिक अधिकारी डीआईओएस विभाग