-9 में से 4 एडेड स्कूल डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे

-जांच दल ने ट्रेजरी का भी किया दौरा

BAREILLY: जीपीएफ का जिन्न फाइनली सामने आ ही गया। वेडनसडे को दो सदस्यीय जांच दल डीआईओएस दफ्तर पहुंचा। टीम ने वेडनसडे को ब् स्कूलों के डाक्यूमेंट्स चेक किए। ऑडिट टीम की आमद पर विभाग के प्रमुख बाबू नदारद दिखे। इसके पीछे सूत्र बताते हैं कि जीपीएफ लोन व अन्य स्कूल के मामलों से सीधे जुड़े रहने वाले पटल के बाबुओं को डीआईओएस ने छुट्टी पर भेज दिया था।

फाइनल पेमेंट चेक किया गया

9 एडेड स्कूलों को जांच के लिए अपने डाक्यूमेंट्स लाने का लेटर जारी किया गया था, लेकिन मात्र चार स्कूल ही पहुंचे। इस स्कूलों के जीपीएफ, जीपीएफ लोन व शिक्षक रिटायरमेंट पर दिया जाने वाला फाइनल पेमेंट चेक किया गया। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में कुछ ऐसे क्लू मिले कि शाम चार बजे जांच दल ट्रेजरी पहुंचा।

ये हैं नौ स्कूल

महावीर प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज, गुरु नानक रिक्खी सिंह ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज, गुरु नानक खालसा पंत इंटर कॉलेज, कुंवर ठाकन लाल सहौड़ा इंटर कॉलेज-मीरगंज, चाचा नेहरू इंटर कॉलेज-आंवला, आर्यपुत्री कन्या इंटर कॉलेज, मौथोडिस्ट चर्च इंटर कॉलेज हैं।