अपने-अपने मोहल्लों में मीटिंग कर देंगे सिक्योरिटी के टिप्स

सिक्योरिटी बुकलेट के जरिए भी पब्लिक को किया जाएगा अवेयर

>

BAREILLY: सिटी में लगातार हो रही वारदातों से पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसके चलते पुलिस अब पब्लिक में अवेयरनेस के जरिए सिक्योरिटी टाइट करने की तैयारी में है। सिटी में रह रहे रिटायर्ड डिप्टी एसपी पब्लिक के साथ मीटिंग कर सिक्योरिटी टिप्स देंगे। वहीं बुकलेट के जरिए भी लोगों को अवेयर किया जाएगा।

रिटायर्ड डीएसपी के साथ मीटिंग

सिटी में फ्क् रिटायर्ड डीएसपी अलग-अलग एरिया में रहते हैं। डीआईजी और एसएसपी इनके साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग के बाद इन सभी को अपने-अपने एरिया के लोगों के साथ मीटिंग करके लोगों को सिक्योरिटी के प्रति अवेयर करने के लिए कहेंगे।

काफी काम आयी थी बुकलेट

डीआईजी आरकेएस राठौर ने नोएडा और फैजाबाद में एसएसपी रहते हुए सिक्योरिटी के तहत फ्0 हजार बुकलेट तैयार कर पब्लिक में बंटवायी थीं। इनके जरिए पब्लिक अवेयर हुई थी जिससे काफी हद तक वारदातों में कमी आयी थी। बरेली में भी अब बुकलेट छपवाकर पब्लिक में बंटवाने की तैयारी कर ली गई है।

-घर की सिक्योरिटी को लेकर कुछ टिप्स

-मोहल्ले के लोग सामूहिक रूप से चौकीदार रख सकते हैं

-लोग संभव हो तो अपने घर के बाहर पालतू कुत्ते को पाल सकते हैं

-घर के दरवाजे हमेशा बंद रखें

-घर में किसी अजनबी को एंट्री न दें

-घर के मेन गेट पर मैजिक आई लगाएं

-दरवाजे व खिड़कियों में मजबूत ग्रिल लगवाएं

-घर के नौकर, किरायेदार व अन्य का वैरिफिकेशन जरूर करा लें

-घर में कोई भी काम विश्वसत ठेकेदारों के मजदूरों से ही कराएं

सिटी में लगातार वारदातें चिंता का विषय हैं। पब्लिक में सिक्योरिटी अवेयरनेस न होने की वजह से भी कई वारदातें होती हैं। रिटायर्ड डिप्टी एसपीज और बुकलेट के जरिए पब्लिक को अवेयर ि1कया जाएगा।

आरकेएस राठौर, डीआईजी बरेली