सास के साथ पत्नी और साले की शिकायत लेकर डीआईजी के पास पहुंचा शख्स
बेटे और बेटी पर रुपए व ज्वैलरी हड़पने सहित लगाए कई आरोप लगाए
>
BAREILLY: अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस लेकर पहुंचती हैं। इसमें उसके साथ मायके के सभी सदस्य भी होते हैं लेकिन फ्राइडे को डीआईजी के पास अजीबो गरीब मामला पहुंचा। एक व्यक्ति अपने साले पर बहला-फुसलाकर रुपए व ज्वैलरी ले जाने की शिकायत की। उसके साथ में उसकी सास भी पहुंची जो अपने ही बेटी और बेटे के खिलाफ बोल रही थी। मां ने बेटे पर पेंशन के रुपए हड़पने का आरोप लगाया। इस केस पर डीआईजी ने सीओ सिटी फर्स्ट के साथ-साथ एसएचओ कोतवाली, एसओ सुभाषनगर और एसओ महिला थाना को जांच करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने मातहतों से कहा कि रहस्यमय गुत्थी का राज खोलो और हमें बताओ।
रुपए हड़प कर निकाला बाहर
सरस्वती ठाकुर सिविल लाइंस बरेली में रहती थी और वर्तमान में संभल में रहती हैं। वह पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड हैं। सरस्वती का आरोप है कि उनका छोटो बेटा शैलेंद्र प्रताप शातिर दिमाग और झगड़ालू किस्म का है। उसने उनका पेंशन के रुपए छीन लिया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
बेटी साथ में ले गई ज्वेलरी
सरस्वती की बेटी रीना की शादी शांति विहार निवासी सुधीर से ख्00ख् में हुई है। पिछले साल सुधीर क् सितंबर को सेना से रिटायर हुए हैं। सरस्वती का आरोप है कि उनका बेटा शैलेंद्र ख्ख् अप्रैल को बेटी रीना को बहला-फुसलाकर दामाद के घर ले गया। वह सुधीर की दो बेटियों को भी स्कूल से ले गया। रीना अपने साथ घर में रखी ज्वैलरी, नकदी व एटीएम कार्ड भी ले गई .आसपास के लोगों के बताने पर वह शैलेंद्र के घर बच्चों को लेने गए थे तो वापस करने से इनकार कर दिया। यही नहीं उसके और दामाद के साथ मारपीट भी की।