-कटरा एसओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
-लड़की के पिता ने कटरा एसओ की शिकायत डीआईजी से की
BAREILLY: बरेली रेंज की पुलिस गायब लड़कियों की बरामदगी के लिए कितनी संजीदा है इसका नमूना ट्यूजडे को डीआईजी ऑफिस में देखने को मिला। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि कटरा के एसओ ने उससे गायब बेटी को ढूंढने के लिए गाड़ी लेकर आने को कहा। उसकी एफआईआर भी कई दिनों बाद लिखी गई। डीआईजी ने एसपी शाहजहांपुर को फोन पर ही एसओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।
12 दिन बाद लिखी एफआईआर
हरपाल (परिवर्तित नामम) कटरा का रहने वाला है। 9 मई को उनकी बेटी का किसी ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। वह कटरा थाना में एफआईआर दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिकारियों से शिकायत करने पर क्ख् दिन बाद ख्क् मई को अपहरण की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई, लेकिन लड़की की तलाश के लिए प्रयास नहीं किए गए। जब हरपाल बेटी को तलाशने के लिए फिर से थाना में पहुंचे तो वहां के एसओ ने गाड़ी लेकर आने के लिए कहा। हरपाल की माली हालत इतनी ठीक नहीं है कि वो किराए पर गाड़ी ले जाते।