DIG होंगे facebook पर ‘face to face’
फेसबुक के क्रेज से शायद ही कोई अछूता हो। इस पर करीब-करीब सभी ने अकाउंट क्रिएट कर रखा है। ऐसे में बरेली पुलिस ने सोचा कि क्यों ना इसका फायदा उठाकर लोगों से कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए। डीआईजी विजय कुमार मीना ने फेसबुक पर अपना अकाउंट खोल बरेलियंस से इंटरेक्ट करने की तैयारी कर ली है। ताकि लोग अपनी शिकायत, सजेशन या किसी घटना की इंफॉर्मेशन उन्हें फेसबुक के जरिए भी दे सकें। डीआईजी ने वन वीक के अंदर चारों जिलों के एसएसपी व एसपी को भी फेसबुक अकाउंट खोलकर पब्लिक से डायरेक्ट इंटरेक्ट करने के डायरेक्शन दिए हैं। बरेलियंस भी इस कवायद को काफी लाइक कर रहे हैं। तभी तो डीआईजी के फेसबुक अकाउंट पर एक ही दिन में सौ से ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा चुकी हैं।
Public से direct contact
हाईटेक हो रहे जमाने के साथ चलने के लिए पुलिस महकमा भी हाईटेक हो रहा है। इसके लिए डीआईजी विजय कुमार मीना ने सोशल वेबसाइट फेसबुक का सहारा लिया है। डीआईजी ने बताया कि फेसबुक पर अकाउंट खोलने का मकसद पब्लिक से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में रहना है। उनका मानना है कि न्यू जनरेशन थाना पर जाकर कंप्लेन करने से कतराती है। ऐसे में फेसबुक अकाउंट ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद होगा और वो फेसबुक के जरिए भी पुलिस की मदद ले सकेंगे। उनका कहना है कि उनके जीमेल अकाउंट digBAREILLY2013@gmail.com पर भी शिकायत मेल कर सकते हैं। वह बताते हैं कि जब वह एसएसपी मुरादाबाद थे तब वहां भी उनका फेसबुक अकाउंट था।
जल्द लेना होगा action
डीआईजी ने बताया कि अकाउंट को अपडेट करने के लिए कांस्टेबल अंगद सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। डेली इस पर आने वाली रिक्वेस्ट व कंप्लेन को चेक कर उसका पिं्रट आउट निकालकर रिलेटेड थाना को भेजा जाएगा। पुलिस को जल्द से जल्द कंप्लेन की जांच कर एक्शन लेना होगा। वह स्वंय डेली फेसबुक अकाउंट को चेक किया करेंगे। जल्द ही इस पर पुलिस की वर्किंग, फंक्शन व वर्कआउट केसेस की भी फोटो अपलोड की जाएंगी।
Public दे सकती है अपने suggestion
डीआईजी विजय कुमार मीना के फेसबुक अकाउंट से जुडऩे के लिए digBAREILLY2013@gmail.com लॉगिन कर सकते हैं। अकाउंट ओपन होने के एक दिन के भीतर ही सैकड़ों फ्रेंड रिक्वेस्ट आ चुकी हैं। इस फेसबुक अकाउंट के जरिए कोई भी किसी भी थाना या पुलिसकर्मी की कंप्लेन डायरेक्ट कर सकता है। अगर शिकायतकर्ता को अपना नाम गुप्त रखना है तो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। लोग इस अकाउंट पर किसी भी कंप्लेन से जुड़ी तस्वीर भी अपलोड कर सकते हैं। पब्लिक अपने सजेशन भी पुलिस को भेज सकती है। ट्रैफिक वायलेसन करने वाले वाहनों की भी फोटो अपलोड की जा सकती है।
GPS system का सहारा
पिछले दिनों लगातार हुई ट्रक लूट की घटनाओं के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने इन पर लगाम कसने के लिए हाइटेक प्लानिंग की है। इस प्लानिंग के तहत सबसे पहले सभी ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाने की तैयारी है। इससे किसी वारदात के बाद वाहन को ट्रेस कर केस को वर्कआउट करने में आसानी होगी। इस प्लानिंग के तहत ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत की गई है। जल्द ही प्लानिंग को अमली जामा पहनाया जाएगा।
फरवरी में लगातार हुईं वारदातें
एसएसपी आकाश कुलहरि के बरेली ज्वॉइन करते ही ट्रक लूट की ताबड़तोड़ तीन वारदातें सामने आई। 11 फरवरी को कैंट में ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया गया । वहीं बारादरी में 13 फरवरी को ट्रक लूटने के बाद हेल्पर की हत्या कर दी गई। 14 फरवरी को ही कैंट में दो ड्राइवर्स को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लूट लिया गया था।
Report by: anil.kumar@inext.co.in