घटनास्थल का निरीक्षण कर एटीएम काटने की घटना का खुलासा न होने पर जताई नाराजगी
BAREILLY: एटीएम काटने की घटना के अभी तक खुलासे नहीं होने पर डीआईजी का पारा चढ़ गया है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द केस का वर्कआउट करने का आदेश दिया है। फ्राइडे को डीआईजी घटनास्थल पर पहुंचे और एटीएम की जांच की।
फरीदपुर घटना से जोड़कर करो जांच
वेडनसडे को स्टेडियम रोड पर बीओबी का एटीएम गैस कटर से काटकर रुपये निकालने का प्रयास किया गया था। एटीएम काटते वक्त उसमें आग लग गई थी। इसी तरह की घटना फरीदपुर में भी दो साल पहले हुई थी। लेकिन मामले का खुलासा अभी तक नहीं हो सका। डीआईजी ने उस घटना को जोड़कर जांच करने के सीओ धर्म सिंह मार्छाल को आदेश ि1दए हैं।
दो संदिग्ध बंद हैं जेल में
पुलिस को सबसे पहले ककराला, बदायूं के गैंग पर शक था। लेकिन जब की शुरुआत की गई तो पता चला कि गैंग के दो मेंबर जेल में पहले से ही बंद हैं। सिर्फ एक मेंबर बाहर है। यह गैंग इज्जतनगर में पकड़ा गया था। जिसमें से एक शख्स बारादरी में ही किराये के मकान पर रह रहा था। इधर, यूनियन बैंक से मिले फुटेज में शख्स की पहचान क्लियर नहीं हो पायी है क्योंकि फुटेज में चेहरा ही साफ नहीं दिख रहा है।
स्विफ्ट से आए थे एटीएम में लूटरे
सुभाषनगर के बीओबी एटीएम में दवाइयों के सेल्समेन को लूटने वाले युवक स्विफ्ट कार से आए थे। तीनों पलवल के रहने वाले थे। मेन आरोपी निजाम भागने में फरार हो गया। जबकि गिरफ्त में आए युवकों इरफान और मुस्तिकम ने बताया कि निजाम उन्हें घुमाने के बहाने बरेली लाया था। उसने कहा था कि वह शाहजहांपुर में छोड़ देगा। दोनों वहां पर जेसीबी पर काम करते। यहां पहुंचे तो निजाम ने एटीएम से अपने रुपये निकालने की बात कही। दोनों ने बताया कि निजाम पहले भी ऐसी वारदातें कर चुका है। स्विफ्ट उसके भाई की है। हालांकि सेल्समेन ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।