पटाखे हैं gift box में

इस बार बच्चों को लुभाने के लिए डिफरेंट वैराइटी के पटाखे मार्केट में हैं। खास बात ये है कि इस बार कई पटाखे गिफ्ट बॉक्स में आए है। इन्हें दीपावली पर अपने किसी खास को गिफ्ट कर खुश कर सकते हैं। शॉप कीपर्स के अकॉर्डिंग इनके दाम भी काफी वाजिब हैं। जो आपकी पॉकेट पर एक्स्ट्रा बोझ नहीं डालेंगे। ऐसे अनार भी मार्केट में हैं जिनसे 5 तरह की अशर्फियां निकलेंगी। खरीदार यहां पॉप्स एंड ड्रॉप्स काफी पंसद कर रहे हैं। चाइनीज फिरकी भी देखने में काफी छोटी मगर कमाल की है।

बच्चों के लिए कुछ खास है

बच्चों को पटाखों से नुकसान कम हो इसलिए इस बार मार्केट में क्रेकलिंग बुलेट भी मौजूद है। ये खासतौर पर 8 से 10 साल के बच्चों के लिए बनाए गए हैं। ये दिखने में भले बुलेट बम की तरह हो मगर इनमें धमाका नहीं होता है सिर्फ चिंगारियां निकलती हैं। इसके अलावा बच्चों को अट्रैक्ट करने के लिए पहली बार व्हीसलिंग फुलझड़ी भी मार्केट में आई है। ये चिंगारियों के साथ सीटी जैसी आवाज भी निकालती है।

स्काई शॉट्स की है डिमांड

सबसे ज्यादा डिमांड इस बार तरह-तरह के फैंसी स्काई शॉट्स की है। ग्रीन लाइट, चटर-पटर, पेंटा स्काई फॉल, नागरा फॉल, समुद्रा, पावर शॉट जैसे स्काई शॉट्स बच्चों की पसंद बन रहे हैं। वैभव सिंघल ने बताया कि ग्रीन लाइट स्काई शॉट और पेंटा स्कॉई शॉट बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं। नागरा फॉल स्काई शॉट आसमान में ऊपर जाकर छतरी नुमा आभा बिखेरता है। पैराशूट बलून यूं तो हर साल दीपावली में कंज्यूमर की पसंद बनता है मगर इस बार पैराशूट का कपड़ा अच्छी क्वालिटी का है। इसके साथ कपूर का पैकेट भी है। कपूर में आग लगाते ही यह आकाश में सफर पर चल पड़ता है।

25 percent का होगा उछाल

व्यवसायियों के अनुसार पिछली बार के तुलना में इस बार पटाखे 15 परसेंट तक महंगे चल रहे हैं। हालांकि व्यवसायी इसे सिर्फ महंगाई का असर मान रहे हैं। इसके बावजूद इस बार दीपावली पर मार्केट में 25 परसेंट की उछाल की उम्मीद की जा रही है। बरेली के मार्केट में पटाखा शिवकाशी, हापुड़ और मैनपुरी से मंगवाए जाते हैं। बरेली में पटाखा मार्केट में डेलापीर पर फिलहाल 14 दुकानें और मिनी बाई पास पर 6 दुकानें चल रही हैं।

ये हैं extra cracker  

स्काई शॉट

ग्रीन लाइट - जलाने पर ग्रीन लाइट निकालता हुआ आसमान में जाता है।

चटर-पटर - आसमान में ऊपर जाकर चटर-पटर की आवाज निकालता है।

पेंटा - ऊपर जाकर आसमान में डिफरेंट कलर के सितारे क्रिएट करता है।

नागरा फॉल- आसमान में छतरी नुमा आभा बनाता है।

समुद्रा - आसमान में कलरफुल धमाका होता है।

अनार

चटर-पटर क्रेकलिंग अनार

सिल्वर अनार

ट्रेडिशनल अनार

कलर फुल अनार

फुलझडिय़ां

प्लेन

कलरफुल

व्हीसलिंग

मल्टी शॉट

12 से 500 मल्टी कलर शॉट

उम्मीद है इस बार मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। लोगों में अभी से पटाखों के लिए क्रेज दिख रहा है। हर

कंज्यूमर कुछ डिफरेंट की डिमांड कर रहा है। डिमांड पूरी करने के लिए शॉपकीपर्स भी पटाखों की पूरी रेंज रख रहे हैं।

-रमन कक्कड़ बंटी पटाखे वाले

वैसे तो हर बार धनतेरस से मार्केट में उछाल आता है। मगर इस बार कंज्यूमर्स अभी से शॉप पर आने लगे हैं। हालांकि मार्केट में जितना सोचा था उतना हाइप नहीं है। मगर हम मानकर चल रहे है कि पटाखा मार्केट में अच्छी सेल रहेगी।

-वैभव सिंघल, अम्बे स्टोर्स