-बरेली पहुंचे डीजीपी ने सख्त लहजे में पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
-क्रिमिनल्स पर लगाम के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम के साथ-साथ सभी थानों को मिलेंगी दो-दो गाडि़यां
BAREILLY: कानून से ऊपर कोई नहीं होता चाहे पुलिस हो या फिर कोई और। कानून के तहत ही सभी पर कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक की हेल्प के लिए पुलिस बनी है और हर कंप्लेन पर क्विक एक्शन भी लिया जाएगा। महिला अपराधों पर नरमी नहीं बरती जाएगी। डीजीपी एके जैन ने पुलिस अधिकारियों को सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इलाहाबाद मामले में सीबीआई जांच पर सबकुछ छोड़ दिया। डीजीपी ने सिटी के जनप्रतिनिधियों और पब्लिक से मिली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सख्त एक्शन लेने के निर्देश मातहतोंं को दिए।
पेंडिंग केस करें वर्कआउट
डीजीपी ने पुलिस लाइन सभागार में रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में बरेली में बड़ी वारदातों पर अधिकारियों की जमकर क्लास ली। रोहली टोला में हुई डकैती का खुलासा करने और पेंडिंग केस वर्कआउट करने के निर्देश दिए.नवाबगंज में एक साथ दर्ज हुए 33 से ज्यादा मुकदमों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। पीलीभीत और उत्तराखंड बार्डर पर इंटर जोनल अपराधियों पर लगाम कसने के लिए एसटीएफ की हेल्प लेने के लिए कहा। जनता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिए जाने का निदेर्1श दिए।
हर थाने में होगी दो गाड़ी
डीजीपी ने कहा कि क्रिमिनल तेज रफ्तार गाडि़यों से वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं लेकिन पुलिस गाडि़यां न होने के चलते उन्हें काफी प्रॉब्लम होती है। अभी तक थानों में सिर्फ एक ही गाड़ी होती है। आने वाले दिनों में दो-दो और गाडि़यां दी जाएंगी, जिससे क्रिमिनल की धरपकड़ में काफी हेल्प मिलेगी।
सेंट्रल कंट्रोल रूम से वर्क करेगी पुलिस
दिल्ली पुलिस की तर्ज पर आने वाले दिनों में यूपी पुलिस भी सेंट्रल कंट्रोल रूम से वर्क करेगी। डीजीपी ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में 2000 गाडि़यों को शामिल किया जाएगा। जो जोन वाइज आपरेट होंगी। इसके लिए 16 हजार ड्राइवर किराये पर लगाए जाएंगे। इस योजना को 2015-16 में लागू होना है। इससे सभी गाडि़यों की मॉनिटरिंग एक ही प्लेस से होगी। इससे सूचना मिलते ही तुंरत गाड़ी मौके पर पहुंचेगी।
नहीं चाहते बदायूं जैसे केस
डीजीपी ने बदायूं में रेप की घिनौनी वारदात पर कहा कि नहीं चाहते हैं कि ऐसी घटनाएं हों। ऐसे मामलों में शामिल पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी। कानून से ऊपर कोई नहीं होता है। सूचना मिली है कि कुछ पुलिसकर्मी ट्रांसफर के बाद भी जमे हुए हैं। इन लोगों की जांच एसपी सिटी व एसपी रूरल से करायी गई जिनमें उनके कारण सही निकले। दोबारा भी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बंदियों की बढ़ेगी सिक्योरिटी
कोर्ट परिसर में हथियार ले जाने को लेकर नार्म्स बनाए जाएंगे। कोर्ट में पेश होने वाले ऐसे बंदियों की लिस्ट तैयार की गई है जिनपर कोर्ट में जानलेवा हमले होने का डर है। यह सूची सभी जिलों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दी जाएगी। ऐसे बंदियों के लिए ज्यादा सिक्योरिटी के इंतजाम किए जाएंगे।
Facts file
-नवाबगंज कांड मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराने का आदेश दिया
-इलाहाबाद घटना पर कहा कि मामले की सीबीआई जांच में सबकुछ क्लियर हो जाएगा।
-एसिड विक्टम के लिए अलग से राहत स्वरूप चेक वितरित किए जाएंगे।
-रेप, बच्चियों के अपहरण, किडनैपिंग, कच्ची शराब बिक्री व पशु तस्करी के दोषियों पर गैंगस्टर और एनएसए लगेगी।
-ट्रेनों में सिक्योरिटी के लिए ब् हजार एक्स्ट्रा पुलिसकर्मी जीआरपी को दिए जाएंगे जो ट्रेनों में स्क्वॉयड बनकर चलेंगे।
चिंता न कराे, हम संज्ञान में लेंगे
डीजीपी ने शहर के जनप्रतिनिधियों और पब्लिक से भी मुलाकात की। सभी की शिकायत पर उन्होंने एक ही जवाब दिया कि हम संज्ञान में लेंगे। बीजेपी विधायक राजेश अग्रवाल और अरुण कुमार ने भी मुलाकात की। राजेश अग्रवाल ने रोहली टोला में ज्वैलर के घर डकैती का खुलासा न होना पुलिस की लेकनेस बतायी। अरुण कुमार ने बानखाना में चौकी बनाने की मांग की। बसपा विधायक वीरेंद्र कुमार ने भी डीजीपी से मुलाकात की। वहीं पब्लिक में शांति विहार के परशुराम, बारादरी में अनुपम को ससुराल में जलाने के मामले में भानुप्रताप, सुभाषनगर की सुनीता सिंह, फरीदपुर की एसिड अटैक विक्टिम पार्षद मुस्कान, और प्रेमनगर की दुर्गा देवी ने भी डीजीपी से मिलकर अपना प्रार्थना पत्र दिया।