-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बच्चा वार्ड में बच्चों को मिलेगा मुफ्त खाना

-पुष्टाहार योजना के तहत 12 साल तक के बीमार बच्चों के लिए सुविधा

-एडमिट बच्चों की मदर्स को भी पर डे 100 रुपए तक का मिलेगा एलाउंस

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में एडमिट नन्हें मुन्नों को इलाज के अलावा जल्द ही भरपेट खाना भी मिलेगा। वार्ड में इलाज के दौरान इन नन्हे मुन्नों को दवाओं के साथ ही दिन में तीन बार डाइट दी जाएगी। इलाज पूरा होने और वार्ड से डिस्चार्ज होने तक बच्चों को यह सुविधा दी जाएगी। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पहली बार बच्चा वार्ड में इस तरह की अनोखी पहल शुरू की जा रही है। इससे पहले यह सुविधा फीमेल हॉस्पिटल और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में ही लागू है। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक नए साल में जनवरी से बच्चा वार्ड में भी बच्चों को खाना परोसने की कवायद शुरू हो जाएगी।

मिलेगी न्यूट्रिशनल डाइट

वार्ड में बच्चों को इलाज के साथ ही खाना परोसने की कवायद एनआरएचएम के तहत शुरू की जा रही है। इसके लिए वार्ड के करीब ही पोषण पुनर्वास केन्द्र खोला गया है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले ज्यादातर बच्चे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले घरों से होते हैं। ऐसे में पोषण के नजरिए से उनकी सेहत मानकों पर खरी नहीं उतरती। बच्चों को इलाज के दौरान बेहतर पोषण देने के लिहाज से ही उन्हें सुबह, दोपहर व शाम को न्यूट्रिशनल डाइट दी जाएगी। जिसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर डाइट शामिल रहेगी। वहीं बच्चों को दूध-दलिया भी मुहैया होगा।

मां को भी िमलेगा भत्ता

वार्ड में क्ख् साल तक के बच्चों को न्यूट्रिशनल डाइट मिलने के साथ ही उनकी तीमारदारी में जुटी मां को भी इस योजना का फायदा मिलेगा। इलाज के दौरान जितने दिन बच्चों की मां वार्ड में रहेंगी उनकी न्यूट्रिशनल डाइट के लिए एनआरएमचएम की ओर से उन्हें हर दिन क्00 रुपए बतौर भत्ता दिया जाएगा। बच्चे के वार्ड से डिस्चार्ज होने के समय जितने दिन बच्चा एडमिट रहे उसके मुताबिक कुल भत्ते की रकम मां को दी जाएगी। अभी इस रकम को चेक या कैश के जरिए दिए जाने पर फैसला होना बाकी है।

एनआईसीयू अपग्रेडेशन का काम तेज

बच्चा वार्ड में नवजात बच्चों के इलाज के लिए बनाए गए एनआईसीयू के अपग्रेडेशन का काम भी तेजी से हो रहा है। डीएम संजय कुमार ने वार्ड में दौरे के दौरान एनआईसीयू की दुर्दशा पर चिंता जताई थी। जिसके बाद उन्होंने सीएमओ को एनआईसीयू व वार्ड का नए साल की जनवरी तक अपग्रेडेशन कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीएमएस ने सीएमओ को एनआईसीयू बिल्डिंग का अपग्रेडेशन कराने के साथ ही वेंटीलेटर्स, फोटो थेरेपी, वॉमर्र और नेबुलाइजर समेत अन्य जरूरी इक्विमेंट्स का प्रपोजल बनाकर भेजा था। एनआईसीयू रूम को रेनोवेट कराने की कवायद तेज चल रही है। एनआईसीयू की सीलिंग पूरी हो गई है।

जनवरी ख्0क्भ् से बच्चा वार्ड में बीमार क्ख् साल तक के बच्चों को इलाज के साथ दिन में तीन बार खाना मुहैया होगा। बच्चों की डाइट पूरी तरह न्यूट्रिशियस होगी। इसके अलावा बच्चों की मां को भी हर दिन के हिसाब से क्00 रुपए एलाउंस के तौर पर दिए जाएंगे।

- डॉ। डीपी शर्मा, सीएमएस