बरेली: ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रक लूटकर भाग रहे लुटेरे को बारादरी पुलिस ने बीसलपुर चौराहे के साथ धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ट्रांसपोर्टर उस्मान रजा खां बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर में अपनी दुकान के सामने ट्रक खड़ा कर घर चले गए। पुराना शहर निवासी चंदू रात में दुकान और ट्रक की रखवाली के लिए वहां चौकीदारी कर रहा था। रात में करीब एक बजे के आसपास दो युवक आए और उन्होंने चंदू के हाथ-पैर बांधकर डाल दिया। दोनों युवक वहां खड़े उस्मान के ट्रक को लूटकर भाग निकले। इसी बीच ट्रांसपोर्ट नगर में गस्त कर रहे चौकीदार ने जब उस्मान की दुकान पर शोर-शराबा होते सुना तो वह देखने पहुंच गया। जैसे-तैसे उसने चंदू के हाथ पैर खोले और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी पर जाकर ट्रक लूट कर ले जाने की सूचना दी। आधी रात में ट्रक लूटने की खबर सुनते ही पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया और उन्होंने वायरलेस से लूट की सूचना प्रसारित कर दी।
सूचना मिलने के बाद सभी थानों की पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गई। इसी बीच गस्त कर रही बारादरी पुलिस ने बीसलपुर चौराहे के पास एक ट्रक को आते हुए देखा। जब ट्रक पास में आया तो उसका नंबर वही निकला जिसकी लूट की सूचना वायरलेस पर जारी की गई थी। पुलिस ने ट्रक रुकवाने की कोशिश की तो एक युवक ट्रक से कूंदकर भाग निकला, लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे की पहचान भोजीपुरा के बैकुंठापुर निवासी बब्बू के रूप में की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।