3 और फ्लाईओवर से मिलेगी रफ्तार

सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में जाम की जकडऩ में बरेलियंस नहीं पिसेंगे। बीडीए और नगर निगम के ज्वाइंट एफर्ट से आईवीआरआई क्रॉसिंग, श्यामगंज चौराहा और आइवीआरआई पर फ्लाईओवर बन जाएंगे। श्यामगंज चौराहा के फ्लाईओवर का खाका खींच चुका है। करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर का मॉडल मेयर डॉ। आईएस तोमर को सेतु निगम सौंप चुका है। 1028 मीटर लंबा ये ब्रिज बरेली कॉलेज से शुरू होकर शाहदाना चौराहा पर मिलेगा। सेतु निगम ओवर ब्रिज की नपाई कर चुका है। आइवीआरआई क्रॉसिंग पर जाम नहीं परेशान करेगा। क्रॉसिंग पर 1142 मीटर लंबा ओवरब्रिज बन रहा है। इसपर 48.84 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। कुदेशिया क्रॉसिंग पर भी फ्लाई ओवर बनने के बाद ट्रैफिक की किचकिच से आजादी मिल जाएगी। फ्लाई ओवर की लागत 45.88 करोड़ रुपए है। 1004 मीटर लंबे फ्लाईओवर के लिए गवर्नमेंट से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है।

बस कुछ फासले पर ड्रीम प्रोजेक्ट

काफी पहले देखा गया सपना न्यू ईयर में साकार होगा। बरेली में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के स्टार्ट होते ही शहर की गलियों और सड़कों पर गंदगी नहीं दिखेगी। प्लांट मौजूदा समय में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी के फेर में लटका है। हालांकि स्टेट लेवल एनवायरमेंट इम्पेक्ट अथॉरिटी ने लिखकर दे दिया है कि परमीशन की प्लांट को रिक्वायरमेंट नहीं है। ऐसे में एनओसी मात्र औपचारिकता है। सिटी में हर रोज 400 टन गार्बेज निकलता है। प्लांट के स्टार्ट होते ही हर रोज 300 टन कूड़ा खाद बनने के प्रोसेस में पहुंच जाएगा।

निखर जाएंगी सड़कें

2013 में बरेलियंस को रोड पर हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। दरअसल, सिटी की रोड को चमकाने की तैयारी है। यह निर्माण 13 वें वित्त आयोग से किया जाना है। शहर में कुल 30 किमी लंबी सड़के बननी हैं। जिनके लिए कुल बजट 10 करोड़ रुपये तय है।

मिलेगी अपने घर की चाभी

एकॉमडेशन के लिहाज से आने वाला साल खुशनुमा होगा। बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी की रामगंगा आवासीय योजना के तहत 16 एचआईजी, 77 एमआईजी, 144 एलआईजी (हाई क्लास), 48 एलआईजी (लोअर क्लास) तैयार हैं। इसके लिए ड्रॉ हो चुके हैं। नए साल के पहली तिमाही में ये कॉलोनीज बरेलियंस के लिए खोल दी जाएगी। इसके अलावा बरेली रामपुर रोड पर भूमि विकास एंव गृह-उद्यान, शाहजहांपुर रोड पर भूमि विकास एवं गृह-उद्यान की आवासीय कॉलोनीज बन रही हंै। वहीं नैनीताल रोड पर भोजीपुरा के पास भी आवासीय योजना की मंजूरी मिल चुकी है.   

खाते में जुड़ेगा चौथा बाईपास

300 करोड़ रुपए से 30 किमी लंबा बड़ा बाई पास सिटी को पॉल्यूशन और जाम से निजाद दिलाने में मदद करेगा। बड़ा बाईपास बनने के बाद हैवी व्हीकल्स के लोड से सिटी को राहत मिल जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वे के अनुसार, इस रोड से हालिया समय में 22,500 वाहन गुजरते हैं। आलम यह है कि सिटी में दाखिल होने वाले हैवी व्हीकल्स की वजह से पॉल्यूशन के साथ ही दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।

फिर दिल करेगा नैनीताल जाने का

आने वाले साल में बरेलियंस का सफर बेहद सुगम होगा। नैनीताल रोड को फोर लेन बनाने का काम जारी है। फोर लेन होने के बाद नैनीताल, हल्द्वानी और अल्मोड़ा की दूरी कम लगने लगेगी। बरेली से हल्द्वानी का सफर महज एक घंटे में ही पूरा हो जाएगा। 350 करोड़ रुपये के खर्च पर पीपीपी प्रोजेक्ट के तहत नैनीताल रोड 17 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इसी तरह धूल उड़ाती आइवीआरआई रोड की भी सूरत बदल जाएगी। आइवीआरआई रोड को बीडीए 4.25 करोड़ रुपये खर्च कर चमकाएगा। सौ फुटा रोड को भी दोनों साइड से 1.5-1.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। संजय नगर तिराहा से मंडी समिति तक बीडीए रोड को फोर लेन बनाने की तैयारी है।

बीतते साल की चुनौतियां

बीतता साल 2012, बरेलियंस के लिए कम परेशानियों का सबब नहीं रहा। फर्राटा भरने की तमन्ना लिए बरेलियंस को चलने के लिए रोड से ज्यादा गड्ढा का सामना करना पड़ा। जर्जर हो चुकी सीवर लाइन के फटने की घटनाएं सामने आती रही। जिसकी मरम्मत करने की काम चलाऊ पद्धति से साल भर बरेलियंस को राहत देने की कोशिश की गई। गंदगी से तंग बरेलियंस सुधार की उम्मीद में पूरे साल टकटकी बांधे रहे, मगर गार्बेज की समस्या सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती ही रही। ऐसे लोगों की कमी भी नहीं, जिन्होंने एक अदद आशियाने की ख्वाहिश में हॉउसिंग प्लान में अपने मेहनत की कमाई फंसा दी। मगर आशियाना उन्हें साल भर नसीब नहीं हो सका। पुराना शहर हो नया शहर जाम के झाम से हर बरेलियंस जरूर रू ब रू हुआ। मोर्चा चाहे जो हो बरेलियंस को समस्याओं का हर जगह सामना करना पड़ा।

श्याम गंज का फ्लाई ओवर सेक्शन हो चुका है। इससे उत्तरी बरेलियंस और दक्षिणी बरेलियंस की राह आसान हो जाएगी। नए साल पर मलिन बस्तियों की भी कायापलट हो जाएगी। अब तक शहर में कोई लड़कियों के लिए महाविद्यालय नहीं था। अब बाकरगंज में नया महाविद्यालय बन रहा है। करोड़ों का फंड भी सेक्शन हो चुका है।  

-भगवत सरन गंगवार, लघु उद्योग राज्य मंत्री

नए साल में ड्रिकिंग वाटर के लिए बरेलियंस को 91 करोड़ की योजनाएं सेक्शन हो चुकी हैं। नए साल के पहले 6 मंथ में ही शहर के उन हिस्सों में वाटर लाइन बिछाई जाएगी, जहां वाटर लाइन नहीं है। सिटी में लगभग हर सड़क का कंस्ट्रक्शन कंप्लीट कर लेंगे। मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा। नए साल पर     अपने शहर को नया स्वरूप देने की तैयारी है।

-डॉ। आईएस तोमर, मेयर

हाईवे 4 लेन किए जा रहे हैं। 2013 दिसंबर तक बरेली- दिल्ली-बरेली-लखनऊ हाइवे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा। बरेली नैनीताल वाली रोड पर 40 परसेंट तक काम पूरा हो जाएगा। बरेली शाहजहांपुर  हाईवे पर पीलीभीत बाईपास का चौड़ीकरण का काम भी पूरा हो जाएगा। बड़ा बाईपास डेवलपमेंट के साथ रोड के दोनों साइड पर रेजिडेंशियल एरिया डेवलप किया जाएगा।

- प्रवीण सिंह ऐरन, सांसद

नए साल पर कई हाउसिंग प्लान्स हैं। रामगंगा आवासीय परियोजना के तहत फ्लैट्स तैयार कर लिए हैं। प्रयास है कि बरेलियंस को अच्छे आवास उपलब्ध करवाएं। कई महत्वपूर्ण रोड्स का चौड़ीकरण कर रहे हैं। नए साल पर बरेलियंस की राह आरामदायक हो जाएगी। पहली बार मल्टी स्टोरी हाउसिंग प्लान लाए हंै। इसके लिए नगर निगम के साथ मिलकर जमीन तलाश रहे हैं।

- राजमणि यादव, बीडीए उपाध्यक्ष