- हार्ट वार्ड में मास्टर ट्रेनर्स ने दिया प्रशिक्षण

- दो सप्ताह में वैक्सीन आने की संभावना

बरेली : कोविड वैक्सीनेशन को लेकर पहले चरण की तैयारियां अब पूर्ण कर दूसरे चरण की तैयारियों की कार्य योजना तैयार की जा रही है। मंडे को जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड में ड्राई रन का आयोजन कर हेल्थ स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने 72 हेल्थ कर्मियों को ट्रेनिंग दी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ। आरएन गिरी, एसीएमओ डॉ। रंजन गौतम, एसीएमओ डा। अशोक कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह मौजूद रहे।

कोविन एप अपडेट करने की ट्रेनिंग

कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों पर नजर रखने के लिए ट्यूजडे को ड्राई रन है, इससे ठीक पहले वैरिफायर को कोविन एप पर डेटा अपडेट करने की जिम्मेदारी मिली है। इसके तहत मंडे को सभी एएनएम, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड में सुबह दस बजे से प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग के दौरान ड्राइ रन की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा जानकारी अपलोड करने के बारे में भी बताया।

दायीं बाजू में लगेगा टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगाने से पहले हेल्थ स्टाफ की ओर से संबंधित को वैक्सीन के बारे में पूर्ण जानकारी और उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया जाएगा इसके बाद टीका दायीं बाजू में लगाया जाएगा, टीका लगने के बाद करीब बीस मिनट तक पेशेंट्स को यहां रुकना होगा, टीका लगने के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर फौरन समस्या का समाधान किया जाएगा।

28 दिन बाद सेकेंड इंजेक्शन

पहली डोज लगने के बाद इसकी दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगाई जाएगी, जिस व्यक्ति को टीका लगा है उसकी मॉनिटरिंग के लिए भी अगल-अगल टीमें गठित कर दी गई हैं, जिससे समय पर दूसरी डोज के लिए संबंधित व्यक्ति को बुलाया जा सके।