बरेली (ब्यूरो)। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों में पुलिस का खौफ नहीं है। लगातार कार्रवाई व सख्ती के बाद भी बिना किसी भय के मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। ये हाल तब है, जब पुलिस पिछले एक वर्ष में करीब 700 से ज्याता तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। गुरुवार को सिरौली पुलिस ने दो तस्करों को 515 ग्राम अफी व दो तस्करों को 505 ग्राम चरस के साथ अरेस्ट किया। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।

गुरुवार को सिरौली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दो तस्कर अफीम लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर की बताए स्थान कैलाश मढी घाट शिवपुरी पहुंचे और घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 515 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम महेश पाल उर्फ गुरुदेव पुत्र रतनलाल लोधी व पूरनलाल पुत्र जानकी प्रसाद लोधी निवासी अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव बीबनी बताया।
वहीं सिरौली पुलिस गुरुवार को ही शिवपुरी स्थित पंचू के भट्ठे के पास से दो तस्करों को 505 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हेमपाल पुत्र झुन्नालाल व ध्रुवपाल पुत्र ताराचन्द निवासी थाना सिरौली के गांव मुगलपुर बताया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिरौली थाने में तैनात उपनिरीक्षक मोदी सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण अवतार, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल आवेश कुमार, कांस्टेबल सुहैल अहमद, कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल रोहन कुमार थाना व कांस्टेबल सुहैल अहमद शामिल रहे।

फैक्ट एंड फिगर
515 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर से बरामद
505 ग्राम चरस के साथ दो अरेस्ट
800 से ज्यादा तस्करों को पुलिस भेज चुकी है जेल
150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जा चुकी है फ्रीज
50 करोड़ से ज्यादा कीमत के बिल्डिंग करा चुकी है ध्वस्त

वर्जन
सिरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को 515 ग्राम अफीम और दो तस्करों को 505 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
राजकुमार अग्रवाल