बरेली (ब्यूरो)। शाम करीब चार बजे जिला अस्पताल के कर्मचारी रोजाना की तरह घर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान अचानक डीएम मानवेंद्र सिंह की गाडिय़ों का काफिला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर आकर रुका तो सभी हैरत में पड़ गए। गाड़ी से उतरते ही डीएम इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, यहां वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल पूछा तो मरीजों ने सब कुछ ओके बताया। इसके बाद डीएम ने इमरजेंसी के टॉयलेट देखे जो कि काफी गंदे थे इस पर डीएम ने स्टाफ को फौरन सफाई कराने के निर्देश दिए।

तो मरीज हो जाएंगे डेंगू के शिकार
इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के बाद डीएम ने पुलिस चौकी के पास भरे गंदे पानी में मच्छरों को देखा। बता दें कि वेडनसडे के अंक में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने जिला अस्पताल में मच्छरों के लार्वा पनपने पर रियलिटी चेक को प्रमुखता से प्रकाशित किया था इस पर डीएम ने एडीएसआईसी डॉ। सुबोध शर्मा को निर्देश दिए कि जब यहां ही डेंगू और मलेरिया के लार्वा पनप रहे हैं तो मरीजों को खतरा है फौरन लार्वा को नष्ट कराकर सफाई व्यवस्था मुकम्मल कराएं। इसके बाद डीएम एनआरसी पहुंचे यहां कुपोषण से ग्रसित 9 बच्चे भर्ती थे, वार्ड का सौंदर्यीकरण देख एनआरसी की डायटिशियन डॉ। रोजी की सराहना की वहीं मरीजों से समय पर दूध और पोषक आहार मिलने की जानकारी ली इस पर सभी मरीजों से समय पर खाना और दवाएं मिलने की बात कही।

सर तीन माह के बाद आती है सैलरी
डीएम निरीक्षण के दौरान ही जब फीमेल मेडिकल वार्ड पहुंचे तो यहां स्टाफ से सवाल किया कि किसी प्रकार कोई दिक्कत परेशानी तो नहीं इस पर वार्ड में संविदा पर तैनात सिस्टर मिथलेश ने कहा कि सर तीन माह के बाद एक माह की सैलरी आती है जिससे आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है, इस पर डीएम ने एडीएसआईसी को मिशन निदेशक को पत्र लिख मामले से अवगत कराने का आदेश दिया।

शाम तक सिर्फ दस लोगों का वैक्सीनेशन
जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीएम महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां लेबर रूम में स्टाफ से डिलीवरी की जानकारी ली जिस पर स्टाफ ने बताया कि वेडनेसडे को चार सिजेरियन और 5 नार्मल डिलीवरी हुई हैं। इसके बाद डीएम ओपीडी में हो रहे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे यहां मौजूद वैक्सीनेटर विमल कुमार से वेडनेसडे को कुल वैक्सीनेशन की जानकारी ली इस पर स्टाफ ने बताया कि कुल दस लोग ही वैक्सीनेशन कराने आए हैं। संख्या इतनी कम होने पर डीएम ने सीएमएस डॉ। अलका शर्मा को वैक्सीनेशन कराने आने वाले लोगों को जागरुक कर अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अवेयर करने के निर्देश दिए।