बरेली(ब्यूरो)। जिले में डेंगू तेजी से अपने पांव पसार रहा है। इसमें भी शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। संडे को जिले में 60 लोगों को टेस्ट किया गया, जिसमें पांच नए संक्रमित मिले। अब जिले में डेंंगू पेशेंट्स की संख्या 77 हो गई है। वहीं इसकी रोकथाम को लेकर नगर निगम की टीम ने सैटरडे को फॉगिंग अभियान लांच किया है। निगम का यह 20 दिनों का अभियान पहले दिन चार वॉर्डो में फॉगिंग के साथ शुरू कराया गया है। लेकिन, शहर में खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण गली-मोहल्ले में साफ-सफाई के बाद भी जलभराव की समस्या बनी हुई है।
पांच वर्षों का आंकड़ा
2022 अब तक 77
2021 में 595
2020 में 08
2019 में 264
2018 में 27
बरतें सावधानी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह काटते हैं। डेंगू की शिकायत बरसात के मौसम में ही सबसे च्यादा होती है। ऐसे में घर पर और आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
फैक्ट एंड फिगर
77 डेंगू केसेस हो गए जिले में
60 का किया गया संडे को टेस्ट
05 नए पेशेंट मिले संडे को
संचारी रोगों से करें बचाव
एक्सपट्र्स के मुताबिक डेंगू से बचाव के लिए पानी टंकी, कूलर, गमले के पानी को बदल दें। टायर, टूटे बर्तन आदि में भी पानी न रहने दें। जलजमाव वाले स्थान पर छिडक़ाव करें। घर के पास खुली नाली है तो वहां भी छिडक़ाव करें। मच्छरदानी लगाकर सोएं।
आसपास सफाई में दिख रही लापरवाही
डेंगू का प्रकोप बढऩे के बाद भी लोग घरों के आसपास सफाई में ध्यान नहीं दे रहे हैैं। गांव से शहर तक एक जैसे हालात हो गए हैं। नालियों से लेकर सडक़ों तक बजबजाती गंदगी रोगों को आमंत्रित कर रही हैं। शाम होते ही मच्छर घरों में किसी चैन से नहीं बैठने दे रहे हैं। वहीं निगम की ओर से भी सफाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। शहर के कई मोहल्लों में नाली का गंदा पानी रोड पर लंबे समय से जमा है। लेकिन, निगम के अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैैं। इसके साथ ही प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण कई स्थानों पर सफाई के बाद भी पानी जमा हो रहा है।
60 का हुआ टेस्ट
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ। मीसम अब्बास ने बताया कि संडे को 45 लोगों का एनएस1 टेस्ट किया गया। जिनमें पांच लोग पॉजिटिव निकले। वहीं 15 लोगों का अलाइजा टेस्ट किया गया। जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। अब जिले में कुल डेंगू केसेस की संख्या 77 हो गई है। इसको लेकर लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कूलर के पानी, फ्रीज की ट्रे में मिले लार्वा को नष्ट किया है।