- 32 वर्ष पहले धोखाधड़ी का शिकार हुए परिवार ने डीएम से जताई इच्छा मृत्यु आकांक्षा
BAREILLY:
'हम मरना नहीं चाहते, हमें हमारी जमीन वापस दिलवा दो अगर हक नहीं मिला तो इसका अंजाम हम सबकी मौत होगी.' डीएम की चौखट पर फरियाद लेकर पहुंचे इज्जतनगर के नगरिया कलां निवासी मो। रजा ने पुलिस से कहे। दिन में करीब क् बजे डीएम कार्यालय पर धोखाधड़ी का शिकार हुआ परिवार डीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचा था। डीएम के वहां न होने पर पुलिस ने उन्हें समझाकर लौटा दिया।
फ्ख् वर्ष पहले हुआ धोखा
धोखाधड़ी के शिकार हुए मो। रजा ने बताया कि दादा कीमौत के बाद सदर के नगरियां कलां में स्थित करीब म् बीघा खेतिहर जमीन को उनके दो चाचा मिंडू खां और झंडू खां ने अपने नाम लिखवा ली। पिता मंगल खां को कुछ नहीं मिला। बाद में मिंडू खां और मंगल खां की भी मौत हो गई। मिंडू खां के नाम हुई जमीन बेटे बाबू खां के नाम हो गई। जनवरी ख्0क्भ् में चचेरे भाई बाबू ने जमीन बेच दी तब पता चला कि उनके साथ वर्षो पहले धोखा किया गया। अब उनके पास फूटी कौड़ी नहीं बची। इसके बाद करीब ब् माह से लगातार तहसील, लेखपाल, एसओ इज्जतनगर, एसडीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के पास फरियाद कर रहे हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
तहसील पहुंचे ताे मार देंगे
आलाधिकारियों के पास फरियाद पर सुनवाई न होने से परिजनों ने धोखाधड़ी का केस कोर्ट में दायर कर दिया। कोर्ट में मामला पहुंचने पर खरीददार ने समझौता न करने के बजाए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि कुछ दिन पहले तहसील में ही पहुंचे मो। रजा को खरीददार ने दबंगों के जरिए अपहरण की कोशिश भी की थी। डीएम से बगैर मिले वापस लौटते हुए परिवार ने मौत का कारण तहसीलदार, लेखपाल, एसओ इज्जतनगर, खरीददार और प्रभारी सब रजिस्ट्रार प्रथम को बताया।