-वैलेंटाइन वीक संडे को हुआ शुरू, पहले दिन रोज की हुई खूब बिक्री

बरेली:

वैलेंटाइन वीक पर पहले दिन संडे को रोज डे मनाया गया। फ्लॉवर की शॉप पर न सिर्फ लव ब‌र्ड्स बल्कि न्यू कपल भी रोज खरीदते दिखे। सप्ताह भर चलने वाले वैलेंटाइन वीक के पहले दिन मार्केट में खूब रौनक दिखी। वहीं फ्लॉवर शॉप ओनर्स ने भी 10 रुपए में बेचा जाने वाला रोज 20-30 रुपए प्रति पीस बेचा। इसके बाद भी यूथ ने मार्केट में शॉपिंग करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

स्पेशल बुके कराए थे तैयार

लव ब‌र्ड्स के साथ न्यू कपल ने भी फूलों के बुके व स्टिक्स एक-दूसरे को दिए। रोज डे पर रेड रोज की अधिक डिमांड रही। शॉप ओनर्स की माने तो उन्होंने लाल गुलाब के लिए पहले से ही ऑर्डर देकर मंगवा लिया था। हालांकि पीला, सफेद व गुलाबी गुलाब की भी बिक्री हुई लेकिन कम मात्रा में डिमांड रही। कई लोगों ने ऑर्डर देकर अपने पंसद के खास तरह के बुके तैयार कराए थे। आम दिनों में 150 रुपए में बिकने वाले लाल गुलाब के बुके 250 रुपए से शुरू होकर 1500 रुपये तक में बिके। शहर के फ्लोरिस्ट राजू और एंडी जोसेफ की मानें तो आम दिनों की अपेक्षा फूलों की बिक्री में तेजी आई है। यही वीक होता है जिसमें थोड़ी रौनक रहेगी अभी तक तो काम में मंदी थी

गिफ्ट गैलरी भी तैयार

आज रोज डे पर खासतौर के बुके भी आकर्षक बने। गिफ्ट गैलरीज में टैडी बुके विद फ्लावर, कैंडल बुके व हार्ट शेप बुके के साथ चाकलेट बुके विद फ्लावर नए चलन में आए। शॉप ओनर्स की मानें तो पेंटेड ड्राई लीव्स, ग्लैड स्टिक्स को क्रिएटिव रंग बिरंगे आकर्षक गुलदस्तों में तैयार किया गया है। यह 1000 रुपए से शुरू होकर गुलदस्तों की रेंज पर निर्भर करते हुए 3000 रुपए तक भी बिक रहे हैं।

मौसम भी हुआ सुहाना

कुछ दिन पहले कोहरा और शीत लहर ने बरेलियंस की कंपीकपी छुड़ा दी तो वहीं दो दिन से निकल रही धूप के कारण भी मार्केट में रौनक रही। शॉप ओनर्स का कहना है कि जहां पहले बाहर से आने वाले फ्लॉवर को मंगाने से पहले सोच रहे थे कि इस बार बिजनेस मंदा रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ आम दिनों की अपेक्षा तीन से चार गुना अधिक बिक्री हुई।

आज मनाया जाएगा प्रपोज डे

वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे आज यानि आठ फरवरी को मनाया जाएगा। प्रपोज डे पर भी लाल गुलाब की काफी बिक्री होती है। तो वही गिफ्ट गैलरी भी लव ब‌र्ड्स और न्यू कपल के लिए अट्रैक्टिव ऑफर्स के साथ वेलकम के लिए तैयार हैं।