आई इंस्पायर
- प्रधानी चुनाव के दौरान रोजाना की भागदौड़ में संक्रमित हुए थे भाजपा नेता प्रदीप पुष्कर
- योग, जरूरी इलाज और संतुलित डाइट से स्ट्रॉन्ग की इम्यूनिटी
बरेली। लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण ने कई परिवारों की उम्मीदें उनसे छीन लीं। लेकिन अधिकतर लोगों ने धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ इस वायरस से लड़कर जिंदगी की जंग जीती और अपने परिवार के बीच वापस लौटे। इन्हीं में भाजपा के एक नेता प्रदीप पुष्कर भी शामिल हैं। बीते दिनों प्रधानी के चुनाव के दौरान संक्रमित हुए प्रदीप ऊंचाइयों को छूने के संकल्प के साथ इस वायरस से लड़े और कुछ ही समय में ठीक हो गए। इसी दौरान इनकी धर्मपत्नी भी संक्रमित हो गई थीं। प्रदीप पुष्कर ने बताया की अचानक चुनावी प्रक्रिया के बीच स्वास्थ्य खराब मालूम हुआ तो 16 अप्रैल को कोविड टेस्ट कराया था। जिसमें वह पॉजिटिव आए और इसी बीच किसी माध्यम से वायरस ने पत्नी रूपम को भी अपनी चपेट में लिया। इसके बाद दोनों ही जरूरी इलाज लेने के बाद होम आइसोलेशन में चले गए। प्रदीप बताते हैं कि इस बीच पांच साल की बेटी आरना से अलग रहना बहुत खला, लेकिन उसकी बेहतरी के लिए यह दुख भी डटकर झेला। उन्होंने बताया कि इस दौरान दंपति ने रोजाना योग करने के साथ ही मोटिवेशन विडियोज भी देखी और साथियों ने भी उन्हें लगातार इंस्पायर लिया। जिससे उनमें भी जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद जगी रही। लेकिन इसी बीच लगातार मिल रही कोरोना के खौफ की खबरों ने भी उन्हें बहुत परेशान किया, लेकिन उनका संकल्प नहीं हिला। फिर कुछ ही दिन बाद 30 अप्रैल को कराए कोविड टेस्ट में वो पत्नी समेत नेगेटिव आए तो राहत की सांस ली। कुछ स्वस्थ होते ही सबसे पहले बेटी को गले लगाया और दुलार किया। अब इस खौफनाक बीमारी से उभरने के बाद प्रदीप पुष्कर लगातार दूसरों को भी खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही संक्रमित हुए करीबियों का ढांढस बनाए रखे हैं।