डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में परिजनों का आरोप, डॉक्टर ने नहीं ली सुध
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डायरिया से पीडि़त एक बच्ची के परिजनों ने समय पर इलाज न मिलने की शिकायत की है। सुंदरपुर के राम अवतार थर्सडे की रात अपनी बीमार बच्ची कशिश को हॉस्पिटल लाए। बच्ची को बच्चा वार्ड में एडमिट कराया गया। परिजनों का आरोप है कि रात भर बच्ची को उल्टी-दस्त होते रहे, लेकिन डॉक्टर को इसकी सूचना देने के बावजूद वह बीमार बच्ची को देखने नहीं आए। बल्कि वार्ड में ही बने अपने कमरे में दरवाजा बंद कर सोते रहे। डॉक्टर व स्टाफ की बेरुखी से नाराज परिजनों ने फ्राइडे सुबह ही बीमार बच्ची को एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। हालांकि परिजनों के आरोप पर हॉस्पिटल स्टाफ का कहना है कि परिजन बच्ची को प्राइवेट वार्ड में ले जाना चाहते थे। लेकिन प्राइवेट वार्ड में एडमिट होने व दवा के चार्जेस देने की बात पर चले गए।