- युवक ने जमकर मचाया था तांडव
- जानवर व इंसान सभी पर किया गड़ासे से हमला
- एसआई पर जब हमला किया तो बचाव में पैर में मारी गोली
BAREILLY: एक युवक ने बहेड़ी में सैटरडे को ऐसा आतंक मचाया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उसके सामने जो भी आया उस पर वह गड़ासे से वार करता गया। इस दौरान सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। यहां तक कि लोगों को बचाने आए एसआई को भी उसने नहीं छोड़ा। उन पर भी गड़ासे से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। आखिरकार एसआई ने अपने बचाव में उसके पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवक मेंटली डिस्टर्ब्ड था। फिलहाल अब केस की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है।
पकड़ने गया था एसआई
मृतक युवक की पहचान फ्0 वर्षीय मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है। राशिद मूलरूप से पीलीभीत का रहने वाला है। वह बहेड़ी में करीब दो साल से किराए का कमरा लेकर रह रहा था। सैटरडे को सुबह अचानक उसने चिकन शॉप के मुर्गो पर गड़ासे से हमला बोल दिया, जिसमें चार मुर्गे कट गए। जब शॉप मालिक मोहम्मद कासिम ने इसका विरोध किया तो उसने कासिम पर भी गड़ासे से धावा बोल दिया। कासिम तुरंत भागकर बहेड़ी कोतवाली में पहुंचा। यहां गेट पर ही बहेड़ी चौकी इंचार्ज एसआई उपेंद्र सिंह मिल गए। इसी दौरान एक अन्य युवक भी शिकायत लेकर पहुंच गया। इस पर उपेंद्र तुरंत युवकों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राशिद को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर राशिद ने ताबड़तोड़ गड़ासे से एसआई पर भी हमला बोल दिया। उसके सामने जो भी आता वह उस पर वार करने से नहीं चूक रहा था। पकड़ने के दौरान एसआई की बांह में गड़ासा लग गया। इस पर एसआई ने अपने बचाव में राशिद के पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही राशिद जमीन पर गिर गया। उसके बाद पब्लिक ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी।
एंबुलेंस में भी की ताेड़फोड़
गोली लगने पर पुलिस ने तुंरत मौके पर एंबुलेंस बुलाई, लेकिन राशिद का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ। उसने एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। किसी तरह उसे बहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर एडमिट कराया गया। जहां उसकी हालत में सुधार नहीं आया। उसे इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। राशिद की मौत होने पर तुरंत हॉस्पिटल में सीओ सिटी फर्स्ट अरुण कुमार, इंस्पेक्टर बहेड़ी कमरुल हसन व इंस्पेक्टर कोतवाली मोहम्मद बाबर भी पहुंच गए। अधिकारियों के आदेश पर मौके पर ही मजिस्ट्रेट को भी पंचनामा भरने के लिए बुलाया गया। अब मजिस्ट्रेट ही इस केस की जांच करेंगे।
युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है। उसने पहले मुर्गो व उसके मालिक पर हमला बोला। बचाने गए एसआई पर जब हमला बोला तो एसआई ने गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
- कालू सिंह, सीओ बहेड़ी