national event में जीते medal

संतोष कुमार ने 10 जनवरी से 14 तक जमशेदपुर में हुए नेशनल इवेंट की 20 किलोमीटर मैराथन में गोल्ड मेडल जीता। वहीं इसी इवेंट की 10,000 मीटर रेस में मेहताब हुसैन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। दोनों 24 मई को साउथ कोरिया के लिए रवाना होंगे। मेहताब पहले भी ताइवान में हुए इंटरनेशनल इवेंट में पार्टिसिपेट कर ब्रॉन्ज जीत चुका है। संतोष का किसी इंटरनेशनल इवेंट में पार्टिसिपेट करने का यह फस्र्ट चांस है। दोनों ही 8 से ज्यादा नेशनल इवेंट में खेल चुके हैं।

hard work के लिए रहते हैं तैयार

बरेली डेफ स्पोट्र्स काउंसिल के प्रेसीडेंट और प्लेयर्स के कोच चंगेज खान ने बताया कि दोनों ही प्लेयर्स हार्ड ट्रेनिंग के लिए हमेशा रेडी रहते हैं। स्टेडियम में डेली 6 घंटे एथलीट को ट्रेनिंग दी जाती है। मॉर्निंग में 5 से 8 और ईवनिंग में 4 से 7 बजे तक वे ट्रेनिंग लेते हैं।

olympic का dream

कोच चंगेज खान ने बताया कि दोनों प्लेयर्स पैरा ओलंपिक डेफ एंड डंब में गोल्ड मेडल जीतने के लिए आतुर हैं। इसके लिए वे हार्ड वर्क कर रहे हैं। दोनों को उम्मीद है कि उन्हें अच्छी जॉब भी मिल सकती है।