गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिग मैनेजमेंट को 15 सितंबर तक की मिली डेडलाइन
सिटी मजिस्ट्रेट के साथ नर्सिग स्टूडेंट व इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने की मुलाकात
BAREILLY: गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिग इंस्टीट्यूट के नाम पर पर चल रहा विवाद वेडनसडे को फिलहाल सवा महीने के लिए शांत पड़ गया है। नर्सिग स्टूडेंट्स के करियर के साथ खिलवाड़ करने और धोखाधड़ी के आरोपों में फंसे इंस्टीट्यूट ने अपने नाम में गड़बड़ी की शिकायत दूर करने का भरोसा दिया है। वेडनसडे को कलेक्ट्रेट में नर्सिग स्टूडेंट्स व उनके परिजनों संग इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट ने इंस्टीट्यूट को क्भ् सितंबर तक इंडियन नर्सिग काउंसिल में अपने रजिस्टर्ड नाम को सही कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही ऐसा न होने पर इंस्टीट्यूट के खिलाफ एफआईआर करने की चेतावनी दी है।
सड़क पर उतरे थे स्टूडेंट्स
क् अगस्त को गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिग के स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि काउंसिल में इंस्टीट्यूट का नाम गंगाशील कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन से रजिस्टर्ड है। जबकि उन्हें डिग्री गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिग के नाम से दी जाती है। स्टूडेंट्स व उनके परिजनों ने इंस्टीट्यूट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। इस पर एडीएम सिटी ने म् अगस्त को दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया था।
सवा सौ स्टूडेंट्स पहुंचे
वेडनसडे को सुबह क्क् बजे नर्सिग स्टूडेंट्स अपने परिजनों संग और इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट की ओर से संदीप बाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। एडीएम सिटी आरपी सिंह के शहर से बाहर होने के चलते मामले की सुनवाई सिटी मजिस्ट्रेट ने की। प्रशासन से अपनी बात कहने व इंस्टीट्यूट के खिलाफ अपनी आवाज उठाने में बीएससी नर्सिग के फर्स्ट ईयर, सेंकेंड ईयर, थर्ड ईयर व फोर्थ ईयर के सवा सौ स्टूडेंट्स पहुंचे थे।
काउंसिल में बदलेगा नाम
सुबह क्क् बजे से दोपहर ख्.फ्0 बजे तक सिटी मजिस्ट्रेट संग दोनों पक्षों की मुलाकात जारी रही। इस दौरान जहां स्टूडेंट्स व उनके परिजनों ने इंस्टीट्यूट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए फीस में लिए लाखों रुपए वापस दिलाए जाने और मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग की। वहीं मैनेजमेंट ने परिजनों से क्भ् सितंबर तक गलती सुधारने का आश्वासन दिया। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने इंस्टीट्यूट को काउंसिल में रजिस्टर्ड अपना नाम गंगाशील कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन से बदलकर गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिग किए जाने की डेडलाइन दी।
-इंस्टीट्यूट को क्भ् सितंबर तक इंडियन नर्सिग काउंसिल में अपना नाम सही कराने का समय दिया गया है। तय समय तक गड़बड़ी में सुधार न होने पर प्रशासन खुद इंस्टीट्यूट के खिलाफ एफआईआर कराएगा।
- आरके पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट