फैक्ट एंड फिगर
100 वेड का बनना है हॉस्पिटल
2016 में हुआ प्रस्तावित
2019 में मिली मंजूरी
2020 जनवरी में शुरू होना था निर्माण कार्य
2022 मार्च तक होना था पूरा
25 हजार वर्ग मीटर में बनना है
23 करोड़ की मिली पहली इंस्टालमेंट
60 परसेंट धनराशि देगी केंद्र सरकार
40 परसेंट धनराशि देगी राज्य सरकार
ये होंगी सुविधाएं
मेडिकल कॉलेज
100 वेड हॉस्पिटल
ब्वायज गल्र्स हॉस्पिटल
टीचर्स व अन्य कर्मचारियों को आवास
कैंटीन
बरेली (ब्यूरो)। जिले में बनने वाले पहला यूनानी मेडीकल कॉलेज जिम्मेदारों की लापरवाही भेंट चढ़ गया। पता चलने पर सीडीओ ने इसको लेकर सख्ती की। उन्होंने इसको लेकर जिम्मेदारों को आड़े हाथोंं लेते हुए जल्ठ से जल्द कार्य पूरा करने को कहा है। इस कॉलेज के लिए 2019 में मंजूरी मिली थी। उसके बाद जनवरी 2020 से शुरू होकर 2022 मार्च तक इसका निर्माण पूरा किया जाना था,
129 करोरू़ का बिल हुआ पास
इसके लिए 129 करोड़ का विल पास हुआ था। इसकी पहली इंस्टॉलमेंट 23 करोड़ रूपए की आई थी। अब तक मात्र 19 परसेंट ही कार्य हुआ है। इसमें राजकीय निर्माण निगम की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है, जिस पर सीडीओ ने अधिकारियों के पेंच कसे हैं। इस कॉलेज का निर्माण हजियापुर मोहल्ले में 25 हजार वर्ग मीटर एरिया में किया जा रहा है। इसे 100 वेड का बनाने की मंजूरी मिली है।
2016 में मिली मंजूरी
सीसीएमआई दिल्ली की अनुमति के बाद डीएम गौरव दयाल ने नगर आयूक्त से ब्रहम पुरा की जमीन को यूनानी मेडिकल विभाग नाम कराने को लिखा। जिससे इस जमीन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा सके। जिले में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए यूनानी चिकित्सा प्रमुख सचिव ने डीएम को पत्र लिखा, जिस पर 2016 में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली। इसके बाद इसके निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई।
पीडब्यूडी को मिली जिम्मेदारी
मेडिकल कॉलेज को बनाने की जिम्मेदारी सरकार ने राजकीय निर्माण निगम को दी। सीडीओ चंद्रमोहन ने बताया कि राजकीय निर्माण निगम ने इसे की स्काई आर्किटेक्ट कंपनी को साइट प्लान बनाने का काम दिया गया, जिसके लिए 1.95 करोड़ की राशि भी जारी की गई। कंपनी को 15 अंक्टूबर को डीपीआर फाइनल करने का समय दिया गया था। इससे पहले इसका निर्माण होने का लक्ष्य 2018 रखा गया था। लेकिन, अब तक कार्य पूरा होना तो अलग, 40 परसेंट तक भी नहीं पहुंच पाया है।
वर्जन
काफी समय से चल रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए हंै। इसके लिए बजट की भी मंजूरी मिल चुकी है। शहर को जल्द ही यूनानी मेडिकल कॉलेज मिलेगा।
चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ