शाहजहांपुर का युवक गोरखपुर के लिए निकला था घर से

परिजनों ने नशीला पदार्थ देकर लूट के लिए जताई हत्या की आशंका

BAREILLY: शाहजहांपुर से गोरखपुर के लिए ट्रेन से निकले एक युवक की डेडबॉडी विशारतगंज रेलवे स्टेशन पर मिली। मामला इसलिए भी पेचीदा हो जा रहा है कि विशारतगंज अलीगढ़ लाइन पर है, जिसका गोरखपुर रूट से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। इन्हीं आशंकाओं के चलते युवक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चौपुला में भी एक युवक की लाश मिली है।

डायरी में मिले नंबरों से पहचान

35 वर्षीय गुरदीप सिंह सहजनिया बंडा, शाहजहांपुर में रहता था। वह गेहूं काटने की मशीन कॉम्बाइन का ड्राइवर था। 4 दिन पहले गोरखपुर में कॉम्बाइन चलाने के लिए घर से निकला था। उसे शाहजहांपुर से गोरखपुर की ट्रेन पकड़नी थी। फ्राइडे दोपहर में उसकी लाश विशारतगंज रेलवे स्टेशन पर पड़ी मिली। पुलिस ने जब उसके कपड़ों की तलाश की तो उसमें एक डायरी निकली। डायरी में परिवार के नंबर लिखे हुए थे।

बिल्कुल उल्टा है रूट

गुरदीप के मामा सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस ने उन्हें शाम करीब 4 बजे फोन किया और बताया कि गुरदीप की लाश मिली है। सूचना पर वह विशारतगंज पहुंचे और शव की पहचान की। उन्हें शक है कि किसी ने उसकी लूटपाट के चक्कर में हत्या कर दी है।

2-----------------

चौपुला पर मिला युवक का शव

कोतवाली में चौपुला चौराहा के पास एक युवक का शव मिला है। युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है। उसकी पहचान कन्हई पुर सैदपुर, गाजीपुर निवासी रमाशंकर यादव के रूप में हुई है। वह बरेली में डिफेंस कालोनी इज्जतनगर में किराए पर रहता था। वह मुंशी का काम करता था। पुलिस की मानें तो उसके साथियों ने बताया कि रास्ते में जाते वक्त अचानक रमाशंकर को खून की उल्टी आई बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हो गई। गाजीपुर से परिवार वाले बरेली के लिए निकल पड़े है।