Kidnaping का प्रयास किया था
एफआईआर के अनुसार तरूण गौतम पुत्र गौतम बुद्ध शहदाना बारादरी में रहता हैं। तरूण नगर निगम में कर्मचारी हैं। तरूण के अनुसार पुलिस ने उन्हें एक विवाद में निपटारे के लिए बुलाया था लेकिन पुलिस ने उसका व उसके मृत भाई उत्तम कुमार का धारा 151 में चालान काट दिया। तरूण का आरोप है कि आरोपी नरेश व सोनू ने ऑफिस से घर वापस आते वक्त उसकी बाइक रोक जबरन ऑटो में बैठाकर अपहरण का प्रयास किया था। आरोपियों ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया था। खुद को बचाने के लिए उसने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर संजय, अजीत व उसका भाई अरुण गौतम पहुंचे और उसे बचाया।
मामला दर्ज नहीं किया
उसने मामले की शिकायत बरादरी थाना में की, लेकिन पुलिस ने उसका मामला दर्ज नहीं किया बल्कि उसे ही आरोपी बना दिया। पुलिस द्वारा प्रताडऩा से परेशान होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों सहित बारादरी इंस्पेक्टर, एसआई, कांस्टेबल पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश किया। पुलिस ने इस मामले में फ्राइडे आईपीसी की विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है।