- शाहबाद स्थित घर के कमरे में मिली लाश
- शरीर पर नीले रंग के निशान से मौत पर संदेह
BAREILLY : प्रेमनगर के शाहबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में गिटार वादक की मौत मंडे को हो गई। गिटार वादक का शव उसके ही घर के फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस को कमरे से शराब की बोतलें, बीड़ी के टुकड़े व बॉडी के पास गिटार भी मिला है। उसके शरीर पर नीले रंग के निशान भी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
मां की बरसी में आया था बरेली
ब्भ् वर्षीय अश्वनी शंकर शर्मा 8भ्फ्, शाहबाद के रहने वाले थे। वह गिटार जीवन यापन करते थे। सालों से पत्नी पिंकी के साथ ससुराल कोलकता में रहते थे। उनके तीन भाई हैं जिसमें मुकेश चंद्र शर्मा और रवि शंकर शर्मा शाहबाद और एडवोकेट मनोज शर्मा डेलापीर में रहते हैं। अश्वनी मां की बरसी के चलते करीब डेढ़ महीने से बरेली में ही रह रहा था।
बहन से राखी बंधवाकर लौटा था
संडे को उनकी दोनों बहनें राखी बांधने के लिए आयीं थी। अश्वनी ने पहले शाहबाद स्थित घर में छोटी बहन दीपा से राखी बंधवाई और फिर डेलापीर में मुकेश के घर गए और वहां बहन मीनाक्षी से राखी बंधवायी। अश्वनी करीब साढ़े ग्यारह बजे मुकेश के घर से निकल गया था। करीब ढाई बजे वह शाहबाद घर पहुंचा था। मंडे को उसकी लाश कमरे में पड़ी मिली।
कुछ अहम सवाल
- क्या अश्वनी की ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है
-या फिर शराब जहरीली थी
-या उसने जहर खाकर सुसाइड किया है
-या उसके साथ मारपीट हुई, जिससे उसके शरीर पर नीले रंग के निशान हैं